Bhopal Sports: खेलो इंडिया यूथ गेम्स में भाग लेने रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के जूडो खिलाड़ी मोहित और धावक अब्दुल बारी पहुंचे बैंगलुरु
Bhopal Sports: रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के जूडो खिलाड़ी मोहित (66 किलोग्राम) और अब्दुल बारी 5000 मीटर दौड़ में भाग लेने बैंगलुरु के कांतीरवा स्टेडियम चहुंच गए हैं। टीम के मैनेजर सतीश अहिरवार की अगुवाई में विश्वविद्यालय के दोनों खिलाड़ी बैंगलुरु पहुंच गए हैं।
भोपाल
Bhopal Sports: रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के जूडो खिलाड़ी मोहित (66 किलोग्राम) और अब्दुल बारी 5000 मीटर दौड़ में भाग लेने बैंगलुरु के कांतीरवा स्टेडियम पहुंच गए हैं। टीम के मैनेजर सतीश अहिरवार की अगुवाई में विश्वविद्यालय के दोनों खिलाड़ी बैंगलुरु पहुंच गए हैं।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विवि के मोहित ने ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी जूडो (मेंस) में जीता ब्रांज
ज्ञात हो कि जूडो खिलाड़ी मोहित ने ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी जूड़ो (मेन्स वर्ग) में ब्रांज मेडल जीतकर और धावक अब्दुल बारी ने 81वीं ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी एथलेटिक्स टूर्नामेंट के पुरुष वर्ग में 5000 मीटर दौड़ जीतकर ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स’ के लिए क्वालिफाई किया था।
रबीन्द्रनाथ टैगोर के खिलाड़ी ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी जिमनास्टिक्स में ले रहे भाग
विश्वविद्यालय के प्रो चांसलर सिद्धार्थ चतुर्वेदी, कुलपति डॉ. ब्रम्ह प्रकाश पेठिया और कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने मोहित और अब्दुल बारी को खेलो इंडिया गेम्स में अच्छे प्रदर्शन हेतु शुभकामनाएं दी।