Bhopal Sports: जूनियर बॉयज एवं गर्ल्स इंटर स्कूल फुटबॉल प्रतियोगिता 26 अप्रैल से

Bhopal Sports: LNCT वर्ल्ड स्कूल द्वारा आयोजित जूनियर बॉयज एवं गर्ल्स इंटर स्कूल फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 26 अप्रैल से एलएनसीटी वर्ल्ड स्कूल फुटबॉल मैदान पर किया जा रहा है।

भोपाल
Bhopal Sports: LNCT वर्ल्ड स्कूल द्वारा आयोजित जूनियर बॉयज एवं गर्ल्स इंटर स्कूल फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 26 अप्रैल से एलएनसीटी वर्ल्ड स्कूल फुटबॉल मैदान पर किया जा रहा है। जिसमें भोपाल शहर से बॉयज कैटेगरी में द संस्कार वैली, बिल्ला बांग, एलएनसीटी वर्ल्ड स्कूल, आर्मी पब्लिक स्कूल, आईईएस पब्लिक स्कूल, सागर इंटरनेशनल स्कूल, सरदार पटेल स्कूल, बाल भवन स्कूल, बाल भारती पब्लिक स्कूल,असनानी पब्लिक स्कूल, रयान इंटरनेशनल एवं क्वीन मैरी स्कूल की कुल 12 टीमें भाग ले रही हैं

Bhopal Sports: LNCT विश्वविद्यालय की रग्बी सेवन्स पुरुष टीम आज होगी मुंबई रवाना

जबकि गर्ल्स कैटेगरी में बिल्ला बांग, एलएनसीटी वर्ल्ड स्कूल, आर्मी पब्लिक स्कूल, विंध्याचल एकेडमी, द संस्कार वैली स्कूल, सरदार पटेल स्कूल, सागर इंटरनेशनल एवं रेयान इंटरनेशनल से कुल 8 टीमें भाग ले रहे हैं प्रतियोगिता के सभी मैच नॉकआउट आधार पर खेले जाएंगे।

Bhopal Sports: रस्साकसी में LNCT, फुटसल में अंकुर फुटबाल क्लब, कबड्डी महिला में बंसल चैंपियन बने

जिसमें विजेता एवं उपविजेता टीमों को ट्रॉफी के साथ-साथ प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों बेस्ट गोलकीपर, बेस्ट डिफेंडर, बेस्ट स्ट्राइकर, मैन आॅफ द सीरीज एवं प्रत्येक मैच के मैन आॅफ द मैच भी दिए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button