Bhopal Sports: रस्साकसी में LNCT, फुटसल में अंकुर फुटबाल क्लब, कबड्डी महिला में बंसल चैंपियन बने
Bhopal Sports: lnct रायसेन रोड कैंपस में आयोजित पांचवां इंजीनियर ओलंपिक खेल महाकुंभ में आज बहुत ही रोमांचक मुकाबले देखने को मिले रस्साकसी में फाइनल मुकाबले में एलएनसीटी ने ओरियंटल को 2-1 के संघर्ष पूर्ण मुकाबले में हराकर खिताब जीता
- पांचवा इंजीनियर्स ओलिम्पिक खेल महाकुंभ
Bhopal Sports: lnct रायसेन रोड कैंपस में आयोजित पांचवां इंजीनियर ओलंपिक खेल महाकुंभ में आज बहुत ही रोमांचक मुकाबले देखने को मिले रस्साकसी में फाइनल मुकाबले में एलएनसीटी ने ओरियंटल को 2-1 के संघर्ष पूर्ण मुकाबले में हराकर खिताब जीता फुटसल के फाइनल मुकाबला अंकुर फुटबाल क्लब ओर आईईएचई के बीच हुआ जिसमें मिलन ओर आनंद के गोल के सहारे अंकुर एफसी ने मुकाबला 2-0 से जीता ।
LNCT की कराटे महिला पुरुष टीमें आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी में दिखाएंगे जलवा
खो खो महिला फाइनल मुकाबले में टीआईटी ने यूआईटी को 7-6 से हराकर खिताब जीता वही कबड्डी महिला के रोमांचक मुकाबले में बंसल मंडीदीप ने एलएनसीटी को 36-32 से हराया वॉलीबॉल के पुरुष वर्ग के मुकाबलो में टीआईटी ने फार्मेसी को 2-0 से तथा एलएनसीटी ने जेएनसीटी को 2-1 से हराकर फाइनल में स्थान बनाया महिला वर्ग में सिस्टेक ने संस्कार को 2-1 से तथा एलएनसीटी ने खंडवा को 2-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया
एलएनसीटी विश्वविद्यालय के उदित जोशी वर्ल्ड यूनिवर्सिटी के लिए चयनित
टेबल टेनिस के मुकाबले में पुरुष वर्ग में बीएसएसएस के कार्तिक ने एलएनसीटीएस के सैयद को 2-0 से तथा एलएनसीटी के यश ने एक्सीलेंस के प्रखर को 2-0 से हराकर फाइनल में स्थान बनाया वही अर्चिता ने रितिका को 2-0 से एवं आयुषी ने आकांक्षा को 2-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया इसके अलावा गली क्रिकेट में डोमिनेटर,सुपर सिक्स,द ब्लू,बुधनी स्टार,सुपर स्ट्राइकर,विद्यासागर टीम ने अपने अपने मुकाबले जीते।