T20 क्रिकेट के एक बड़े रिकॉर्ड से हैं एक कदम दूर भुवनेश्वर कुमार, बन जाएंगे पहले गेंदबाज
नई दिल्ली
भारत को पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के पहले दो मैचों में साउथ अफ्रीका के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, पहले दोनों मैचों में भारत के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार काफी प्रभावशाली नजर आए, जिन्होंने पावरप्ले में टीम के लिए विकेट निकाले। हालांकि, उनको बाकी गेंदबाजों से साथ नहीं मिली। कटक में खेले गए दूसरे टी20 मैच में भुवनेश्वर ने 13 रन देकर चार विकेट लिए। अब उनके पास एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका है। कटक के बाराबती स्टेडियम में चार में से तीन विकेट भुवनेश्वर कुमार ने पावरप्ले में चटकाए और वे इसी के साथ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पावरप्ले में सर्वाधिक विकेट लेने वाले संयुक्त रूप से पहले खिलाड़ी बन गए। उन्होंने वेस्टइंडीज के सैमुअल बद्री और न्यूजीलैंड के टिम साउथी के क्लब में एंट्री कर ली। भारतीय तेज गेंदबाज ने अब तक 59 मैचों में 5.66 के इकॉनमी रेट से पावरप्ले में 33 विकेट लिए हैं। इतने ही विकेट बद्री और साउथी ने चटकाए हैं।
मंगलवार को भारत को तीसरे टी20 में दक्षिण अफ्रीका का सामना करना है। इस मैच में अगर भुवनेश्वर कुमार पहले 6 ओवर में एक विकेट भी निकालने में सफल होते हैं तो वे T20I क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन जाएंगे। ये मुकाबला विशाखापट्टनम के डॉ वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में होना है। ये मैच भारतीय टीम के लिए करो या मरो का होगा, क्योंकि मैच हारने पर सीरीज भी छिन जाएगी।
T20I क्रिकेट में पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट
33 विकेट- सैमुअल बद्री
33 विकेट- भुवनेश्वर कुमार
33 विकेट- टिम साउथी
27 विकेट- शाकिब अल हसन
27 विकेट- जोश हेजलवुड