बीयू की एंटी रैगिंग कमेटी करेगी घटनास्थल का मुआयना

भोपाल
बरकतउल्ला विश्वविद्यालय की एंटी रैगिंग कमेटी ने मंगलवार को मारपीट के प्र्रकरण में जुडे सभी विद्यार्थियों को तलब कर उनके बयान दर्ज किये हैं। कमेटी के सभी सदस्य बैठक में मौजूद नहीं थे, जिसके चलते सभी सदस्यों को बुधवार को मौजूद होने की  सूचना दी गई है। आज सभी सदस्य प्रकरण में शामिल विद्यार्थियों से दोबारा चर्चा करेंगे। इसके बाद घटना स्थल पहुंचकर मुआयना करेंगे। इसके बाद यहां मौजूद सुरक्षाकर्मी के बयान दर्ज किये जाएंगे। उससे घटनाक्रम से जुडी सभी तथ्यों पर पूछताछ तक की जाएगी।

जानकारी के मुताबिक 23 अप्रैल को बीयूआईटी में द्वितीय वर्ष व तृतीय वर्ष के पांच विद्यार्थियों के बीच मारपीट हो गई थी, जिसकी शिकायत बागसेवनिया थाना पुलिस में भी की गई। इस मामले में बीयू के छात्रावास में रात में पुलिस पहुंची और आरोपित विद्यार्थियों को नोटिस दिया। इस दौरान एनएसयूआई ने पुलिस पर आरोप लगाया कि उन्होंने विद्यार्थियों के साथ मारपीट भी की। एनएसयूआई मेडिकल विंग के प्रदेश समन्वयक रवि परमार का आरोप है कि बीयू की सुरक्षा एजेंसी का ठेका समाप्त हो चुका। इसके बाद भी कुलपति प्रो. आरजे राव उससे काम क्यों करा रहे हैं।

 

Related Articles

Back to top button