Harda News : छात्राओं को साइबर अपराधों से बचाने आयोजित किया साइबर सखी प्रशिक्षण कार्यक्रम
Latest Harda News: साइबर सखी कार्यक्रम एवं साइबर जागरूकता अभियान के द्वारा स्थानीय स्कूलों में साइबर सखी साइबर जागरूकता अभियान के तहत बालक बालिकाओं को सायबर संबंधी अपराधों की जानकारी दी गई।
ललित बथोले, उज्जवल प्रदेश, हरदा
Latest Harda News: मध्य प्रदेश स्टेट साइबर द्वारा चलाए जा रहे साइबर सखी कार्यक्रम एवं पुलिस प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे साइबर जागरूकता अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक हरदा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरदा के मार्गदर्शन में एवं अनुविभागीय अधिकारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी छीपाबड़ महिला बाल विकास एवं शिक्षा विभाग द्वारा स्थानीय स्कूलों में साइबर सखी साइबर जागरूकता अभियान के तहत बालक बालिकाओं को सायबर संबंधी अपराधों की जानकारी दी गई।
सेंट जॉन्स स्कूल छीपाबड़, गुर्जर हाई स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर, इंपीरियल हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र छात्राओं को साइबर सिक्योरिटी से संबंधित जानकारी दी गई । छात्र छात्राओं को फिशिंग, हैकिंग ,अंजान वीडियो कॉल एवं पासवर्ड व ओटीपी शेयरिंग के संबंध में बताया गया एवं वर्तमान में हो रहे साइबर अपराधों से सतर्क रहने हेतु प्रेरित किया गया।
बालक बालिकाओं को साइबर सिक्योरिटी की जानकारी देकर अपने समाज ,परिवार व आसपास के लोगों को जागरूक करने हेतु संबोधित किया गया कार्यक्रम में उक्त सभी स्कूलों के प्राचार्य व स्टाफ उपस्थित थे पुलिस थाना छीपाबड़ से थाना प्रभारी संदीप जाट, उपनिरीक्षक प्रियंका पाठक एवं प्रधान आरक्षक मोहन चौधरी ने बालक बालिकाओं को साइबर सिक्योरिटी संबंधी विभिन्न जानकारियां प्रदान की कार्यक्रम के दौरान पुलिस थाना स्टाफ के अतिरिक्त महिला बाल विकास की सुपरवाइजर कविता चौधरी एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी व शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।