Harda News : पंचकोशी यात्रा की व्यवस्थाओ का निरीक्षण किया कृषि मंत्री कमल पटेल ने
Latest Harda News: मां नर्मदा की पंचकोशी यात्रा चल रही है। इसी की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने मंत्री कमल पटेल ऊंचान घाट पहुंचे जहां पर सारी व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया।
ललित बथोले, उज्जवल प्रदेश, हरदा
Latest Harda News: इन दिनों पांच दिवसीय मां नर्मदा की पंचकोशी यात्रा चल रही है इसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु मां नर्मदा की पांच दिवसीय परिक्रमा करते हैं। इसी की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने कृषि मंत्री कमल पटेल ऊंचान घाट पहुंचे जहां पर सारी व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया व पंचकोशी यात्रियों के मार्ग का निरीक्षण किया एवं किसी भी श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी ना हो जहां व्यवस्थाओं में कमी दिखी वहां अधिकारियों को निर्देशित कर उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
पंचकोशी यात्रा कुछ इस प्रकार रहती है
यह पंचकोशी यात्रा गुरुवार 16 फरवरी को देवास जिला के नेमावर से प्रारंभ हुई जो पूर्वी तट बिजलगांव में प्रथम पड़ाव यात्रा का रात्रि विश्राम रहा दूसरे दिन शुक्रवार 17फरवरी यात्रा प्रारंभ होकर हरदा जिले के जलोदा पहुंची जहां से यात्रा जिले के विभिन्न गांवों गोयत, सुरजना, मनोहरपूरा, भमोरी पहोचने पर भाजपा नेता सरपंच प्रतिनिधि राहुल पटेल गोविंद पटेल के द्वारा सभी पंचकोशी यात्रियों के लिए भोजन की व्यवस्था भंडारा का आयोजन किया गया वही से दूसरा पड़ाव रात्रि विश्राम हंडिया में आज रहेगा।
तीसरे दिवस शनिवार 18 फरवरी की यात्रा हडिया से प्रारंभ होकर ऊँचान पहुंचेगी जहां पर तीसरा पड़ाव रहेगा और ऊँचान में यात्रा का रात्रि विश्राम रहेगा। चौथे दिवस रविवार 19 फ़रवरी को यात्रा ऊँचान से प्रारंभ होकर देवास जिले के संदलपुर पहुंचती है जहां चौथे पड़ाव एवं रात्रि विश्राम होता है इसी प्रकार पांचवे दिन की यात्रा 20 फरवरी सोमवार को संदलपुर से प्रारंभ होकर नेमावर पहुंचती है जो यात्रा का पांचवा एवं अंतिम पड़ाव होता है यहां यात्रा समाप्त हो जाती है।