Harda News : जिला प्रशासन हरदा की सेवाएं अब व्हाट्सएप पर भी उपलब्ध
Latest Harda News : गुड गवर्नेंस के संकल्प के तहत गत दिनों जिला प्रशासन ने जिले के नागरिकों के लिये वाट्सएप बोट सेवा ‘‘हर दम हरदा’’ प्रारम्भ की है। इस सुविधा का व्हाट्सएप नंबर 82260-06666 है।
Latest Harda News : उज्जवल प्रदेश, हरदा. मध्यप्रदेश शासन के गुड गवर्नेंस के संकल्प के तहत गत दिनों जिला प्रशासन ने जिले के नागरिकों के लिये वाट्सएप बोट सेवा ‘‘हर दम हरदा’’ प्रारम्भ की है। इस सुविधा का व्हाट्सएप नंबर 82260-06666 है। कलेक्टर गर्ग ने बताया कि चूंकि व्हाट्सएप वर्तमान में एक सुगम माध्यम है, इसलिए किसी नये एप की जगह व्हाट्सएप को माध्यम बनाया गया है।
इस सेवा के तहत जिले के नागरिक सीधे व्हाट्सएप से ही जिला प्रशासन को अपनी माँग, सुझाव अथवा शिकायतें प्रेषित कर सकते है, जिसकी पावती की पीडीएफ आवेदक अथवा शिकायतकर्ता को व्हाट्सएप पर ही प्राप्त हो जाती है। साथ ही शिकायत संबंधित विभाग के जिला अधिकारी को भी व्हाट्सएप पर ही प्राप्त हो जाती है। शिकायतों का निराकरण विभागीय अधिकारी द्वारा आवेदक से सम्पर्क कर शीघ्रता से सुनिश्चित कराया जायेगा।