Korba News : मधुमक्खियों का आतंक, सड़कों में छाई रहती है खामोशी, कई रहवाशी जख्मी
Korba bee News : आदिवासी बाहुल्य गांव नकटीखार में पिछले कुछ दिनों से मधुमक्खियों की दहशत बनी हुई है. गांव में आए गिद्ध के कारण यह समस्या खड़ी हुई है.
Korba bee News in Hindi : उज्जवल प्रदेश, कोरबा. मधुमक्खियों से बचने के लिए लोगों को कई प्रकार की तकनीक अपनानी पड़ रही है. जानकारी के अनुसार अब तक मधुमक्खियों के काटने से 15 लोग जख्मी हो चुके हैं.
बता दें कि, जिला मुख्यालय से करीब 6 किलोमीटर दूर नकटीखार गांव के लोग मधुमक्खियों के आतंक से परेशान हैं. सड़कों में खामोशी है. इससे पता चलता है कि लोग परेशान हैं. मसला यह है कि यहां पर कुछ दिनों से मधुमक्खियों ने गांव के पास पेड़ में अपना डेरा जमा रखा है और बार-बार उनके ठिकाने पर एक गिद्ध आक्रमण करता है. प्रतिक्रिया होने पर स्थिति बदल जाती है और फिर इसका खामियाजा लोगों को उठाना पड़ता है.
गांव में ये स्थिति पिछले तीन दिन से ऐसी बनी हुई है कि, लोग जैसे ही घर से निकलते हैं मधुमक्खी हमला करने लगती है. लोग घर से निकलने से पहले सोचते है कि वो कैसे निकले. इतना ही नहीं मधुमखियों से बचने लोग हेलमेट और कम्बल का सहारा ले रहे हैं. उसके बाद भी लोग नहीं बच पा रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि गांव में जगह जगह धुंआ जलाया जा रहा है, ताकि धुंए से भाग सकें.