Latest Bhopal Crime News : वृद्धा ने पी लिया एसिट, मौत
Bhopal Crime News : ईटखेड़ी इलाके में रहने वाली एक वृद्धा ने कल तड़के पानी समझकर एसिट पी लिया। परिजनों ने उन्हें हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान बीती रात उनकी मौत हो गई।
Bhopal Crime News : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. ईटखेड़ी इलाके में रहने वाली एक वृद्धा ने कल तड़के पानी समझकर एसिट पी लिया। परिजनों ने उन्हें हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान बीती रात उनकी मौत हो गई। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार प्रेम बाई पत्नी स्वर्गीय किशनलाल (70) निवासी अगरिया छापर गाव नेपानिया के पास थाना ईटखेड़ी घरेलू कामकाज किया करती थीं। उनका एक ही बेटा अशोक है। जो गांव में ही अपनी जमीन संभालता है। उनके भांजे नरेश ने बताया कि कल सुबह करीब पांच बजे प्रेम बाई को उल्टियां करता देखने के बाद में बेटे ने अस्पताल पहुंचाया था।
ALSO READ
- Bhopal Crime News : महिला जिम मैनेजर के साथ दुष्कर्म
- Bhopal Crime News : स्पेलिंग नहीं बताने पर होम ट्यूटर ने तोड़ दिया मासूम का हाथ
- Bhopal Crime News : 8 साल की मासूम में पिता के दोस्त ने की अश्लील हरकत
- Bhopal Crime News : 17 वर्षीय किशोरी से बुजुर्ग ने की छेड़खानी, मामला दर्ज
- Bhopal Crime News : बुकार्धारी तीन महिलाओं ने ज्वैलरी शॉप में की चोरी
उन्होंने रास्ते में बताया था कि बॉटल भरा हुआ एसिड पानी समझकर पी लिया है। हमीदिया में इलाज के दौरान कल शाम को करीब 6 बजे उनकी मौत हो गई। वहीं पुलिस ने अस्पताल की सूचना पर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।