मोईन अली को लगता है विराट अपने दिमाग में बैठा चुके हैं कि फिर से कभी टेस्ट कप्तानी नहीं करनी है

नई दिल्ली
क्या विराट कोहली को इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट में कप्तानी करनी चाहिए? इस पर तमाम दिग्गज अपनी राय दे चुके हैं। इंग्लैंड के सीनियर स्पिनर मोईन अली को लगता है कि विराट को रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की कमान संभालनी चाहिए, लेकिन उन्होंने साथ ही कहा कि उन्हें नहीं लगता कि विराट ऐसा करेंगे। रोहित प्रैक्टिस मैच के दौरान कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए। इसके बाद से इस पर सस्पेंस बना हुआ है कि क्या वह बर्मिंघम के एजबेस्टन में होने वाले टेस्ट मैच में खेल पाएंगे या नहीं। रोहित के कवर के तौर पर मयंक अग्रवाल को टीम इंडिया में शामिल किया गया है। केएल राहुल पहले ही चोट के चलते इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं।

भारत और इंग्लैंड के बीच 2021 में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू हुई थी, जिसका आखिरी मैच कोविड के चलते स्थगित हुआ था। सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे चल रही है। उस समय टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली थे। मोईन अली ने स्पोर्ट्स टुडे पर कहा, 'यह कह पाना मुश्किल है, मैं इस बारे में पिछली रात सोच रहा था। क्योंकि पिछली बार इस सीरीज के समय विराट कप्तान थे, तो ऐसे में मैं अगर होता तो मैं उनको ही कप्तानी सौंपता, लेकिन यह पूरी तरह से उनका कॉल होगा।'

मोईन ने आगे कहा, 'मुझे नहीं लगता कि वह कप्तानी के लिए तैयार होंगे। वह खुश हैं और उनका दिमाग भी रिलैक्स्ड है और उनका दिमाग शायद उनसे कह रहा है कि अब मैं टेस्ट क्रिकेट में कभी कप्तानी नहीं करने जा रहा। तो, हां उनका कप्तानी करना मुश्किल होगा, लेकिन यह अच्छा हो सकता है कि क्योंकि वह अनुभवी हैं और टीम इंडिया के लिए यह अहम सीरीज है।'

 

Related Articles

Back to top button