MP News : टॉप बकायादारों की प्रॉपर्टी होगी 24 दिसंबर को नीलाम

MP News : भोपाल नगर निगम ने 8500 टॉप बकायदारों को बकाया राशि जमा करने का अंतिम मौका दिया है। बकायदार 4 दिन के भीतर बकाया राशि जमा करते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाएगी।

MP News : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. भोपाल नगर निगम ने 8500 टॉप बकायदारों को बकाया राशि जमा करने का अंतिम मौका दिया है। बकायदार 4 दिन के भीतर बकाया राशि जमा करते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाएगी, लेकिन जो लोग बकाया राशि जमा नहीं करते हैं। उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।

अपर आयुक्त सीपी गोहल ने बकायादारों को नोटिस भेजकर अवगत कराया है कि वह 24 दिसंबर से पहले अपनी बकाया राशि जमा करें अन्यथा आपकी प्रॉपर्टी नीलाम की जाएगी। निगम की राजस्व टीम ने हर वार्ड से 100 बकायादार छांटे हैं। इस प्रकार कुल 8500 बकायादार शॉर्ट लिस्ट किये गए हैं। जिनकी संपत्ति 24 से नीलाम की जाएगी।

यह वह बकायदार हैं कि दुकान और प्लॉट का किराया या लीज नहीं भरी है। उधर 70 चेक बाउंस होने पर कमिश्नर ने 12 जोनल अधिकारियों और 16 वार्ड प्रभारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस में लिखा है कि क्यों न ये वसूली आपके वेतन से की जाए।

Related Articles

Back to top button