MP Sports News : प्रयास इंडिया चैरिटी फाउंडेशन का नेशनल ब्लाइंड क्रिकेट टूर्नामेंट 14 से

MP Sports : प्रयास इंडिया चैरिटी फाउंडेशन के तत्वाधान में नेशनल ब्लाइंड क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 14 जनवरी से किया जा रहा है। टी-10 फॉर्मेट में यह टूर्नामेंट BSSS और अंकुर खेल मैदान पर खेला जाएगा।

MP Sports : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. झीलों की नगरी भोपाल में प्रयास इंडिया चैरिटी फाउंडेशन के तत्वाधान में नेशनल ब्लाइंड क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 14 जनवरी से किया जा रहा है। टी-10 फॉर्मेट में यह टूर्नामेंट द भोपाल स्कूल ऑफ सोशल साइंस (बीएसएसएस) और अंकुर खेल मैदान पर खेला जाएगा। फाइनल मुकाबला 17 जनवरी को होगा।

टूर्नामेंट में शाम के समय संगीत संध्या का आयोजन किया जाएगा। गुरुवार को बीएसएसएस कॉलेज में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रयास इंडिया चैरिटी फाउंडेशन के फाउंडर और सीईओ प्रवीण सिंह सेंगर, मध्यप्रदेश चैपटर के अध्यक्ष प्रमोद सिंह परिहार और सेक्रेटरी डॉक्टर विशाल सिंह सेंगर ने बताया कि इस टूर्नामेंट में आठ राज्यों की टीमें हिस्सा लेंगी। इसमें मेजबान मध्यप्रदेश सहित जम्मू कश्मीर, बंगाल, तेलंगाना, तमिलनाडु, पंजाब, राजस्थान और गुजरात की टीमें रहेंगी।

टूर्नामेंट का शुभारंभ 14 जनवरी को देवेद्र सिंह तोमर ‘रामू भैया’ करेंगे। लीग मुकाबले में टीमों को दो ग्रुप में बांटा जाएगा और प्रतिदिन 6 मैच खेले जाएंगे। मध्यप्रदेश की टीम सोनू गोलकर की कप्तानी खेलेगी। टूर्नामेंट में विजेता टीम को 35 हजार, उपविजेता को 25 हजार और तीसरे नंबर की टीम को 15 हजार रुपए की इनामी राशि दी जाएगी। इसके अलावा मैन ऑफ द मैच, मैन ऑफ द सीरीज, बेस्ट बॉलर, बल्लेबाज और विकेटकीपर को पुरस्कृत किया जाएगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Join Our Whatsapp Group