तेजस्वी यादव पर प्रशांत किशोर का हमला- नौवीं पास को चपरासी की नौकरी नहीं मिलती, लालू का बेटा इसलिए डिप्टी सीएम

बेतिया
देश के जाने माने राजनीतिक रणनीतिकार और कभी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेहद खास रहे प्रशांत किशोर ने आरजेडी नेता और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला किया है। प्रशांत किशोर ने कहा है कि कोई नौवीं पास होता है तो चपरासी की नौकरी भी नहीं मिलती। लेकिन लालू यादव का बेटा हैं तेजस्वी यादव इसलिए मुख्यमंत्री बन रहे हैं। समाचार चैनलों की रिपोर्ट मुताबिक प्रशांत किशोर ने जन सुराज यात्रा के दौरान लोगों से बातचीत में कहा कि तेजस्वी यादव नौवीं पास है फिर भी डिप्टी सीएम हैं क्योंकि उनके पापा लालू यादव हैं।लालू यादव का बेटा होने की वजह से तेजस्वी यादव 9वीं पास होने के बावजूद बिहार के डिप्टी सीएम बने हुए हैं।

प्रशांत किशोर इन दिनों बिहार में जन सुराज पदयात्रा पर हैं। 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की कर्मभूमि पश्चिम चंपारण के भितिहरवा से पीके पदयात्रा पर निकले हैं। प्रशांत किशोर प्रतिदिन लगभग 10 किलोमीटर की पदयात्रा करते हैं और लोगों से जनसंवाद करते हैं।  इस दौरान पीके ने लोगों से बातचीत के दौरान यह बात कही। पीके की पदयात्रा लगभग 15 महीने चलेगी। इसके दौरान पीके राज्य में 3000 किलोमीटर की पदयात्रा करेंगे। उनका कहना है कि वो राज्य में व्यवस्था परिवर्तन के लिए बिहार की आवाम को तैयार कर रहे हैं।

 

Related Articles

Back to top button