राबिन उथप्पा बोले – विराट कोहली कमी को पहचानकर अपनी प्रतिभा के दम पर अभी लगाएंगे 30 से 35 शतक

नई दिल्ली
भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज राबिन उथप्पा ने कहा है कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान व धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली की टीम में पोजिशन और महत्वपूर्ण क्रिकेट सीरीज के बीच उनके ब्रेक लेने के फैसले पर सवाल उठाना उचित नहीं है। उथप्पा के मुताबिक विराट कोहली ने पहले लगातार शतक के बाद शतक लगाए। उन्होंने विश्वास जगाया कि ये स्टार बल्लेबाज जैसे ही अपनी परेशानी को पहचान लेंगे वैसे ही अपने शीर्ष प्रदर्शन पर पहुंचने में सफल होंगे।

राबिन उथप्पा ने उथप्पा ने शेयरचैट के आडियो चैटरूम पर कहा कि किसी को भी पूर्व कप्तान को उनके कार्यों या खेलने की शैली के बारे में निर्देश देने का अधिकार नहीं है। उथप्पा ने आगे कहा कि जब विराट कोहली रन बना रहे थे और लगातार शतक के बाद शतक जमा रहे थे तब तो किसी ने नहीं कहा कि उन्हें इस तरह से खेलना चाहिए या उन्हें उस तरह से खेलना चाहिए। वैसे ही अब जब वो रन बनाने में सफल नहीं हो पा रहे हैं तो किसी को ये अधिकार नहीं है कि उन्हें बताए कि किस तरह से बल्लेबाजी करनी चाहिए।

कोहली के बारे में उथप्पा ने आगे कहा कि उन्होंने अपनी क्षमता के दम पर ही इंटरनेशनल क्रिकेट में 70 शतक बनाए हैं और आगे भी अपनी क्षमता के दम पर 30-35 शतक और लगाएंगे। कोहली को हमें अकेला छोड़ देना चाहिए। उन्हें पता है कि उनके लिए सबसे अच्छा क्या है और एक बार जब कोहली को पता चल जाएगा कि उनकी समस्या क्या है तो वो खुद ही उसका हल निकाल लेंगे। हमें बस इतना करना है कि उन्हें स्पेस देने की जरूरत है।

विराट कोहली के ब्रेक लेने के बारे में बात करते हुए उथप्पा ने कहा कि अगर उन्हें लगता है कि ब्रेक लेने की जरूरत है तो वो ऐसा कर सकते हैं। अगर उन्हें लगता है कि उसे ये टूर्नामेंट खेलना है तो आप उसे उसमें खेलने की अनुमति दें। टीम में उनके स्थान पर सवाल खड़े ना करें। वो एक मैच विनर हैं और ऐसा उन्होंने दिखाया है साथ ही वो दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं। हमारे पास मैच जीतने की उनकी क्षमता पर सवाल उठाने या टीम में उनकी स्थिति पर सवाल उठाने का कोई अधिकार या आधार नहीं है।

Related Articles

Back to top button