Silwani News : आशा, ऊषा मोर्चा ने मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन बार-बार मिल रहा सिर्फ आश्वासन, नहीं हो रही पूरी मांगे
MP Silwani News : आशा, ऊषा, आशा सहयोगी संयुक्त मोर्चा के द्वारा तहसीलदार व बीएमओ को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम मांग पत्र सौंपा.
आदित्य रघुवंशी, उज्जवल प्रदेश, सिलवानी.
Latest Silwani News in Hindi : लंबित मांगों की पूर्ति ना होने व बार-बार मांगों का निराकरण किए जाने का आश्वासन मिलने के बाद भी मांगे ना माने जाने से परेशान आशा, ऊषा, आशा सहयोगी संयुक्त मोर्चा के द्वारा तहसीलदार व बीएमओ को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम मांग पत्र सौंपा गया एवं मांगों के शीघ्र ही निराकरण किए जाने की मांग की गई।
संयुक्त मोर्चा की ब्लाक अध्यक्ष पुष्पा साहू व महासचिव हेमलता साहू के नेतृत्व में एकत्रित हुए कर्मचारी हाथों में मांग पत्र थामें सिविल अस्पताल में बीएमओ डॉ. एचएन मांडरे एवं तहसील कार्यालय में तहसीलदार रामजीलाल वर्मा के पास पहुंचे तथा पूर्व में दिए गए मांग पत्र का मौखिक उल्लेख किया तथा व लंबित 16 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा।
इस मौके पर डीसी साहू, माया, शोभा, कुसुमलता, रचना गौर, शांता, शकुन, नसरीन, सरोज विश्वकर्मा, सविता सेन, बबली कुशवाहा, ममता लोधी, रष्मि, सुलेखा जैन, सरिता रघुवंशी, निधि मेहरा, चंद्रवती प्र लोधी, रजनी बैजंती, रुपाली, पुष्पा लोधी, चांदनी, मालती, हीरा, क्रांति आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।