खराब फार्म के बाद सौरव, सहवाग, युवराज बाहर हुए थे, कोहली घरेलू क्रिकेट में जाकर रन बनाएं: वेंकटेश प्रसाद

नई दिल्ली
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली लगातार तीनों ही फार्मेट में रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद टी20 में भी वह नाकाम रहे। उनके खराब फार्म को लेकर लगातार बातें की जा रही है और अब पूर्व दिग्गजों ने भी सवाल उठाना शुरू कर दिया है। दिग्गज कपिल देव के बाद पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने कहा कि जब सौरव, सहवाग, भज्जी युवराज को बाहर किया जा सकती है तो विराट कोहली को क्यों नहीं। वेंकटेश ने ट्विटर पर अपनी बात लिखी, "एक वक्त था कि जब आपका फार्म खराब है तो टीम से बाहर कर दिया जाता था इस बात को ध्यान में बिना रखे कि आप कितने बड़े खिलाड़ी हैं। सौरव, सहवाग, युवराज, जहीर, भज्जी इन सभी को फार्म में नहीं होने की वजह से टीम से बाहर कर दिया गया था। वो सभी घरेलू क्रिकेट में वापस गए रन बनाया और इसके बाद फिर से टीम में वापसी की।"

विराट कोहली का इंडियन प्रीमियर लीग में प्रदर्शन औसत रहा था जबकि इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिघम टेस्ट में वह दोनों पारियों में 30 रन तक भी नहीं पहुंच पाए। इसके बाद आखिरी दो टी20 मुकाबलों में खेलते हुए वह 1 और 11 रन ही बना पाए। इंटरनेशनल क्रिकेट में उनको शतक बनाए हुए तीन साल से ज्यादा का वक्त हो चुका है। "अब तो ऐसा लगता है कि यह पैमाना एकदम से बदल चुका है। अब तो जो फार्म में नहीं होते हैं उनको आराम दिया जाता है। इस तरह से तो हम कभी भी आगे नहीं बढ़ने वाले। हमारे देश में बहुत सारा टैलेंट है और आप सिर्फ अपनी प्रतिष्ठा के दम पर नहीं खेल सकते। भारत के सबसे महान मैच विनर खिलाड़ी अनिल कुंबले तक को भी कई मौकों पर टीम से बाहर बैठना पड़ा था। अगर जो हमें आगे अच्छा करना है तो फिर बड़ा कदम उठाने की जरूरत होगी।"

 

Related Articles

Back to top button