टीम इंडिया बदलाव के साथ उतर सकती है, गेंदबाजी क्रम को मजबूत करने पर होगी नजर

नई दिल्ली
एशिया कप 2022 में भारतीय टीम अपने सुपर 4 के आखिरी मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ उतरेगी। भारत, सुपर 4 में पहले ही दो मुकाबले गंवाकर एशिया कप से बाहर हो चुका है ऐसे में वह जीत के साथ अपने सफर को खत्म करना चाहेगा। दूसरी तरफ पाकिस्तान को लो-स्कोर मैच में कड़ी टक्कर देने के बाद अफगानिस्तान के हौसले बुलंद हैं। इस एशिया कप में भारत के प्रदर्शन की बात करें तो सुपर 4 के दोनों मुकाबलों में बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों ने निराश किया है। ऐसे में अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया को अपने प्लेइंग इलेवन में खासतौर से गेंदबाजी में बदलाव की दरकार होगी।

ओपनिंग जोड़ी- आखिरी मुकाबले में ओपनिंग जोड़ी में शायद ही बदलाव देखने को मिलेगा। ऐसे में अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में भी टीम रोहित शर्मा और केएल राहुल की जोड़ी के साथ उतरेगी। पिछले मैच मे रोहित ने 72 रनों की पारी खेली थी।

मीडिल ऑर्डर- मीडिल ऑर्डर में भी टीम इंडिया कोई बदलाव नहीं करेगी और 3 नंबर पर विराट कोहली तो 4 पर सूर्यकुमार यादव होंगे। पिछले मैच को छोड़ दिया जाए तो दोनों ने एशिया कप में अच्छी बल्लेबाजी की है।

फिनिशर का रोल- हार्दिक पांड्या के अलावा इस मैच में पंत के स्थान पर दिनेश कार्तिक की वापसी हो सकती है। पंत को पिछले दो मुकाबलों में मौका मिला था लेकिन वह कुछ खास नहीं कर पाए ऐसे में कार्तिक की वापसी तय मानी जा रही है।

गेंदबाजी में बदलाव- गेंदबाजी में भी इस मैच में बदलाव देखने को मिल सकता है। पिछले दोनों मुकाबलों में टीम अपने स्कोर को डिफेंड करने में नाकाम रही थी ऐसे में इस मैच में दीपक चाहर की वापसी तय है। उनके अलावा अक्षर पटेल को भी टीम में शामिल किया जा सकता है।

अफगानिस्तान के खिलाफ संभावित भारतीय टीम
केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह।

अफगानिस्तान टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन
हजरतुल्लाह जजई, रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी (कप्तान), करीम जनत, राशिद ख़ान, अजमतुल्लाह ओमरजई, मुजीब उर रहमान, फरीद अहमद मलिक, फजलहक फारूकी

Related Articles

Back to top button