इंग्लैंड का ये बल्लेबाज तोड़ सकता है सचिन तेंदुलकर के टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने का रिकार्ड: मार्क टेलर
नई दिल्ली
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ लाड्स टेस्ट की दूसरी पारी में दमदार शतक जमाते हुए टीम को जीत तक पहुंचाया। मुश्किल में गिरी टीम के लिए वह एक छोर पर डटे रहे और जीत के नायक बने। इस मैच के दौरान रूट ने टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे किए और वह उन दिग्गजों कि लिस्ट में शामिल हो गए जिनके पास यह खास उपलब्धि है। आस्ट्रेलिया के मार्क टेलर का मानना है कि इंग्लैंड के पूर्व टेस्ट कप्तान जो रूट भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर के टेस्ट क्रिकेट में बनाए गए सर्वाधिक रनों के रिकार्ड को तोड़ सकते हैं। रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने टेस्ट में अपने 10 हजार रन पूरे किए हैं। पिछले कुछ सालों में उनके बल्ले से लगातार रन निकले हैं और इसी वजह से उम्मीद जताई जा रही है कि उनकी फार्म बनी रही तो वह सचिन के करीब पहुंच सकते हैं।
रूट के पास कम से कम तो भी 5 साल की क्रिकेट बाकी है इसी वजह से मैं सोचता हूं कि वह सचिन के रिकार्ड तो हासिल कर सकते हैं। रूट बहुत ही कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं। उनको मैंने 18 महीनों से पिछले दो सालों से लगातार ऐसी ही बल्लेबाजी करते हुए देखा है। वह इस वक्त अपने करियर के सबसे बेहतरीन लय में नजर आ रहे हैं। इसी वजह से मुझे लगात है कि वह 15 हजार से ज्यादा रन तो बना ही देंगे अगर को स्वस्थ रहे तो। रूट ने हाल ही में इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान के पद से इ्स्तीफा दिया है। वह एलिस्टर कुक के बाद इंग्लैंड की तरफ से टेस्ट में 10 हजार रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने हैं। उन्होंने बेहद कम वक्त में इस उपलब्धि को हासिल करते हुए कई दिग्गजों को पीछे छोड़ा