Viral News: जिम करते हुए महिला ऐसी फंसी कि बुलानी पड़ गई इमरजेंसी सर्विस, देखें वीडियो…

Viral News: अमेरिका में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां पर एक महिला जिम में वर्कआउट करने के लिए जिम गई। मगर लेकिन उसके साथ एक ऐसा हादसा हो गया कि एक्सरसाइज तो बहुत दूर की बात है वह हिल भी नहीं पा रही थी जिस कारण इमरजेंसी सर्विस को बुलानी पड़ी।

Viral News: अमेरिका में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां पर एक महिला जिम में वर्कआउट करने के लिए जिम गई। मगर लेकिन उसके साथ एक ऐसा हादसा हो गया कि एक्सरसाइज तो बहुत दूर की बात है वह हिल भी नहीं पा रही थी जिस कारण इमरजेंसी सर्विस को बुलानी पड़ी।

कहा जाता है कि इंसान कब, कहां, किस हादसे का शिकार हो जाए, कहा नहीं जा सकता है। हम ये सोचकर नहीं जाते हैं कि हमारे साथ कुछ बुरा हो जाएगा, लेकिन दुर्घटना हो जाती है। कुछ ऐसा ही एक महिला के साथ हुआ, जब वो रोजाना के वर्कआउट के लिए जिम गई हुई थी।

अमेरिका के ओहायो में रहने वाली एक महिला जिम तो गई थी वर्कआउट करने के लिए, लेकिन यहां उसके साथ एक बड़ा हादसा हो गया। एक्सरसाइज छोड़िए वहां तुरंत ही एमरजेंसी सर्विस बुलानी पड़ गई। महिला का नाम Christine Faulds है और उसके साथ हुई ये अजीबोगरीब घटना इस वक्त सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही है।

उल्टा जाकर फंसी महिला

महिला के साथ घटना देर रात 3 बजे के आस-पास हुई। वो 24 घंटे के पावरहाउस जिम में वर्कआउट करने के लिए गई हुई थी। इनवर्ज़न टेबल में महिला गई थी, जो पूरे शरीर को ऊपर से नीचे की ओर उल्टा करके हमारी रीढ़ की हड्डी को स्ट्रेच करता है और पीठ के दर्द से आराम दिलाता है। महिला खुद को ऐसा करते हुए वीडियो बना रही थी, इसी बीच वो उपकरण के अंदर फंस गई। द इंडिपेंडेंट के मुताबिक उसकी एड़ी टेबल में लॉक हो गई और वो हिल तक नहीं पा रही थी। उसने पहले तो खुद ही बाहर निकलने की कोशिश की लेकिन वो कामयाब नहीं हो पाई।

स्मार्टवॉच से बुलाई पुलिस

बुरी तरह घबरा चुकी महिला ने अपनी स्मार्टवॉच के जरिये 911 पर फोन कर पुलिस को बुलाया। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि वो अपने साथ के एक शख्स को बुला भी रही है, लेकिन तेज म्यूजिक की वजह से वो उसे सुन नहीं पाया। आखिरकार उसने पुलिस को कॉल किया और थोड़ी देर में वहां एक एमरजेंसी आॅफिसर ने आकर क्रिस्टीन को मशीन के अंदर से निकाला। गनीमत ये रही कि उसे इस दौरान कोई चोट नहीं आई। ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब अटेंशन पा रहा है।

Also Read…

Viral News: बेटी नहीं कर पा रही थी टॉप, टॉपर को ही महिला ने दे दिया जहर, सभी हो हैरान

Viral News: खतरनाक शार्कों के बीच 11 दिन तक जिंदा रहा शख्स, छोटे से फ्रीजर ने बचा ली जान…

Viral News: पत्नी का ऐसा खौफ कि 100 फीट ऊंचे पेड़ पर ही खाना-पीना-सोना…

Viral News: आशिकी ऐसी कि हो जाओगे दंग… प्रेमिका हुई फेल तो लगा दी पूरे स्कूल में आग

 

Related Articles

Back to top button