विराट रोहित को पीछे छोड़ सकते हैं, बन सकते हैं टी20 क्रिकेट में ऐसा करने वाले पहले भारतीय

नई दिल्ली
साउथ अफ्रीका के खिलाफ 28 सितंबर से शुरू हो रहे 3 मैचों की टी20 सीरीज में भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली की नजर कुछ खास रिकॉर्ड पर होगी। अभी हाल ही में सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय रनों के मामले में राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ने वाले कोहली के पास इस सीरीज में भी कई मौके होंगे। कोहली इस सीरीज में टी20 क्रिकेट में 11,000 रन पूरा करने सहित T20I में रोहित से आगे भी निकल सकते हैं। आइए एक-एक करके उन रिकॉर्डों के बारे में जानते हैं जो कोहली इस सीरीज में हासिल कर सकते हैं।

टी20 में 11,000 रनों का आंकड़ा
टी20 क्रिकेट में विराट कोहली 11,000 रनों के आंकड़े को हासिल कर सकते हैं। फिलहाल उनके 10,978 रन हैं और 11,000 के रनों के आंकड़े से केवल 22 रन पीछे हैं। यदि वह 22 रन बना लेते हैं तो टी20 में 11,000 रन बनाने वाले वह पहले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। इसके अलावा 34 रन बनाते हीं कोहली T20I में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में कप्तान रोहित शर्मा से आगे निकल जाएंगे।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ सर्वाधिक अर्धशतक
फिलहाल साउथ अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली के नाम T20I में दो अर्धशतक है और यदि वह एक और अर्धशतक बना लेते हैं तो T20I क्रिकेट में प्रोटियाज के खिलाफ सर्वाधिक अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।

T20I में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सर्वाधिक रन
T20I क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो वर्तमान में रोहित शर्मा सबसे आगे हैं। रोहित के नाम फिलहाल 362 रन हैं और दूसरे नंबर पर 339 रनों के साथ सुरेश रैना हैं। कोहली 254 रनों के साथ इस सूची में तीसरे नंबर पर हैं। 109 रन बनाते ही वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज 28 सितंबर से तिरुवनंतपुरम में होने जा रहा है। इस सीरीज में भी विराट की कोशिश होगी कि वह अपने फॉर्म को जारी रखें और टीम के जीत के मोमेंटम को कंटिन्यू करें।

Related Articles

Back to top button