अब Telegram यूज करने के लिए देने होंगे पैसे

Telegram पर जल्द सब्सक्रिप्शन प्लान आने वाला है. Telegram के CEO Pavel Durov ने इसको लेकर कन्फर्म किया है.

कंपनी के सीईओ के अनुसार, Telegram Premium को इस महीने ही लॉन्च किया जाएगा. उन्होंने बताया कि टेलीग्राम को प्राइमरली यूजर्स फंड करते हैं ना की एडवरटाइजर्स.

Telegram Premium

telegram passport 1 अब Telegram यूज करने के लिए देने होंगे पैसे

इस वजह से जून से यूजर्स को कुछ फीचर्स के लिए पे करना होगा. हालांकि, अच्छी बात ये है कि Telegram पर अभी से मौजूद फीचर्स के लिए कोई चार्ज नहीं देना होगा. नए आने वाले फीचर्स के लिए चार्ज किया जाएगा.

photo 1637592156979 95f44c286423 अब Telegram यूज करने के लिए देने होंगे पैसे

Telegram Premium प्लान पर बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि इस पर काफी सोचने के बाद ये डिसाइड किया गया है कि डिमांडिंग फैन्स को ज्यादा देने के लिए पेड ऑप्शन का ऑप्शन लाना जरूरी है. इस वजह से इस महीने Telegram Premium को पेश किया जाएगा.

Telegram अब Telegram यूज करने के लिए देने होंगे पैसे

इस सब्सक्रिप्शन प्लान से यूजर्स एडिशनल फीचर्स, स्पीड और रिसोर्स का यूज कर सकते हैं. इससे यूजर्स Telegram को सपोर्ट भी कर सकते हैं और नए फीचर की लिस्ट सबसे पहले शेयर करने वाले क्लब को ज्वॉइन कर सकते हैं.

Telegram 1 अब Telegram यूज करने के लिए देने होंगे पैसे

उन्होंने कहा अगर वो सभी लिमिट को सभी के लिए हटा देते तो टेलीग्राम के सर्वर और ट्रैफिक कॉस्ट को मैनेज नहीं किया जा सकता था. इस वजह से लिमिट को बढ़ाने के लिए पेड ऑप्शन को चुना गया. उन्होंने कहा कि वैसे यूजर्स जिन्होंने Telegram Premium सब्सक्रिप्शन नहीं लिया है उन्हें भी कुछ फीचर्स का एक्सेस दिया जाएगा.

dd1bfbe0 9e25 11ec b7f1 555f42dbc5eb अब Telegram यूज करने के लिए देने होंगे पैसे

प्रीमियम फीचर से यूजर्स एक्स्ट्रा लार्ज डॉक्यूमेंट, मीडिया और स्टिकर्स को व्यू कर सकते हैं जो उन्हें Premium यूजर्स ने भेजा है. आपको बता दें कि वॉट्सऐप के अलावा टेलीग्राम का भी काफी ज्यादा यूज यूजर्स करते हैं. इस नए प्रीमियम मॉडल के आने के बाद भी रेगुलर यूजर्स पर इसका प्रभाव नहीं पड़ेगा.

 

Also Read:

Sourabh Mathur

सौरभ माथुर एक अनुभवी न्यूज़ एडिटर हैं, जिनके पास 13 वर्षों का एडिटिंग अनुभव है। उन्होंने कई मीडिया हॉउस के संपादकीय टीमों के साथ काम किया है। सौरभ ने समाचार लेखन, संपादन और तथ्यात्मक विश्लेषण में विशेषज्ञता हासिल की, हमेशा सटीक और विश्वसनीय जानकारी पाठकों तक पहुंचाना उनका लक्ष्य रहा है। वह डिजिटल, प्रिंट और ब्रॉडकास्ट मीडिया में भी अच्छा अनुभव रखतें हैं और पत्रकारिता के बदलते रुझानों को समझते हुए अपने काम को लगातार बेहतर बनाने की कोशिश करते रहतें हैं।

Related Articles

Back to top button