‘अब तेरी गर्दन काटूंगा’, राजस्थान में नूपुर शर्मा की डीपी लगाने पर फिर मिली धमकी; वीडियो कॉल पर युवक को दी गाली

पाली
राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल की गला रेत कर हुई हत्या के बाद से राज्य में में गर्दन काटने या सर कलम करने की धमकी देने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। हालांकि, ऐसी भयानक धमकी देने वालों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है लेकिन लगता है अपराधियों के मन से कानून का खौफ कम हो गया है।  अब पाली जिले में एक शख्स को भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा का समर्थन करने पर गर्दन काटने की धमकी दी गई है। मामला जैतारण थाना क्षेत्र के निमाज का है। बताया जा रहा है कि इस इलाके में रहने वाले एक शख्स को धमकी दी गई है, जिसकी शिकायत पुलिस तक पहुंच गई है।

अपनी शिकायत में युवक ने कहा है कि बीते 7 जुलाई की शाम को उनके मोबाइल नंबर पर वॉट्सएप वीडियो कॉल आया था। फोन करने वाले शख्स ने उनसे कहा कि वो नूपुर शर्मा की डीपी हटा लें। आरोप है कि फोन करने वाले शख्स ने उनके साथ गाली-गलौज किया और डीपी नहीं हटाने पर धमकी देते हुए कहा कि अगली गर्दन तेरी काटूंगा।  युवक ने इसकी शिकायत स्थानीय थाने में अब की है। पुलिस ने भी इस मामले में तत्काल गंभीरता बरती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिलहाल युवक की सुरक्षा में दो हथियारबंद जवान तैनात किये गये हैं। पुलिस का कहना है कि वीडियो कॉल करने वाले शख्स की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

 

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button