63 KM/घंटे की Top Speed और 140 KM की धांसू रेंज के साथ आया नया Numeros Diplo Max Scooter

Numeros Diplo Max Scooter: न्यूमेरोस मोटर्स एक इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप है। कंपनी ने पिछले साल यानी मार्च 2024 में डिप्लोस प्रो नाम से एक कमर्शियल स्कूटर लॉन्च किया था, जिसकी रेंज करीब 140 किमी है।

Numeros Diplo Max Scooter: उज्जवल प्रदेश, बेंगलुरु. न्यूमेरोस मोटर्स एक इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप है। कंपनी ने पिछले साल यानी मार्च 2024 में डिप्लोस प्रो नाम से एक कमर्शियल स्कूटर लॉन्च किया था, जिसकी रेंज करीब 140 किमी है। अब एक बार कंपनी ने फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में प्रवेश करते हुए नया न्यूमेरोस डिप्लोस मैक्स स्कूटर लाने की तैयारी की है।

Auto Expo 2025 में हो सकता है लॉन्च

Numeros Diplos Max Scooter-2
63 KM/घंटे की Top Speed और 140 KM की धांसू रेंज के साथ आया नया Numeros Diplo Max Scooter

इस स्कूटर को ऑटो एक्सपो 2025 के दौरान लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, इससे पहले हमने न्यूमेरोस डिप्लोस मैक्स स्कूटर की टेस्ट ड्राइव ली। इसके बाद हम आपके लिए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिजाइन, बैटरी, परफॉर्मेंस और राइडिंग इम्प्रेशन की डिटेल लेकर आए हैं। नए न्यूमेरोस डिप्लोस मैक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर में लंबा और चौड़ा फ्लैट फ्लोरबोर्ड है।

ओवल शेप LED ब्रेक लाइट

इस स्कूटर की सीट रियर सस्पेंशन के ठीक ऊपर दी गई है। इसकी सीट बड़ी है, हालांकि रिमूवल बैटरी के चलते इसमें बूट स्पेस बहुत कम है। इसके रियर साइड में रिफ्लेक्टर के ऊपर एक ओवल शेप एलईडी ब्रेक लाइट और टर्न इंडिकेटर मिलते हैं। इस स्कूटर में एक छोटा डिजिटल स्क्रीन दिया गयाहै। हालांकि, इसके स्विचगियर का लुक कुछ खास अपील नहीं करता है। इसके अलावा डिप्लोस मैक्स में यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी मिलता है, ताकि आप यात्रा के दौरान आसानी से फोन चार्ज कर सकें।

रिमूवेबल डुअल-बैटरी सेटअप के साथ

Numeros Diplo Max Scooter 1 63 KM/घंटे की Top Speed और 140 KM की धांसू रेंज के साथ आया नया Numeros Diplo Max Scooter

न्यूमेरोस डिप्लोस मैक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर रिमूवेबल डुअल-बैटरी सेटअप के साथ आएगा। दोनों बैटरी का पावर 3.7 केडब्ल्यूएच है। इस बैटरी पैक को आप 1.2 केडब्ल्यू चार्जर की मदद से 3-4 घंटे में आसानी से चार्ज कर सकेंगे। न्यूमेरोस डिप्लोस मैक्स में लगा बैटरी पैक 3.58 बीएचपी का पावर और 138 एनएम का पीक व्हील टॉर्क जेनरेट करता है।

टॉप स्पीड करीब 63 किमी/घंटे

इस स्कूटर का टॉप स्पीड करीब 63 किमी/घंटे है। डिप्लोस मैक्स में टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन और रियर में एडजस्टेबल डुअल शॉक्स दिए गए हैं। वहीं, इसमें 220 मिमी फ्रंट डिस्क और 180 मिमी रियर डिस्क दिया गया है। इसके 12 इंच के पहियों पर 90/90 साइज के ट्यूबलेस टायर लगे हैं। न्यूमेरोस डिप्लोस मैक्स 1,960 मिमी लंबा, 720 मिमी चौड़ा और 1,125 मिमी ऊंचा है। 150 मिमी ग्राउंड क्लीयरेंस वाले इस ई-स्कूटर का वजन 137 किलोग्राम है।

बैटरी निकालने के लिए दिया है पॉवर किल स्विच

कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर से बैटरी निकालने के लिए एक पॉवर किल स्विच दिया है। आप बैटरी निकालने से पहले स्विच दबाकर आसानी से निकाल सकते हैं। हालांकि, बैटरी वापस लगाने के बाद स्कूटर को दोबारा स्टार्ट होने में करीब 3-4 सेकेंड का समय लगता है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर कुछ हद तक मोपेड डिजाइन का लगता है।

हालांकि, इसका चौड़ा और फ्लैट फ्लोरबोड इसे सेगमेंट का सबसे अलग स्कूटर बनाता है। इसके हैंडलबार के कुछ हिस्सों को डुअल-टोन लुक मिलता है। नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में डिप्लोस नेमप्लेट और एलईडी डीआरएल स्ट्रिप को ब्लैक-आउट सेक्शन में रखा गया है। इसका टर्न इंडिकेटर फ्रंट एप्रन के ऊपर दिया गया है। फ्रंट एप्रन के ठीक नीचे फेंडर और फ्रंट सस्पेंशन सेटअप देखने को मिलता है।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।
Back to top button