Olympic in Cricket: 128 साल बाद हुई ओलंपिक में क्रिकेट की वापसी, लॉस एंजिल्स गेम्स में होंगे टी-20 मैच

Cricket in Olympic: मुंबई में आयोजित इंटरनेशनल ओलंपिक कमिटी में क्रिकेट समेत पांच अन्य खेलों को ओलंपिक में शामिल करने का फैसला हुआ है।

Cricket in Olympic: मुंबई. भारत में आयोजित इंटरनेशनल ओलंपिक कमिटी (IOC) में क्रिकेट समेत पांच अन्य खेलों को ओलंपिक में शामिल किया गया है। अब 2028 में लॉस एंजिल्स में होने वाले ओलंपिक गेम्स में क्रिकेट के मुकाबले भी होंगे। ओलंपिक में टी-20 के मुकाबले खेले जाएंगे। 2028 ओलंपिक में 6 टीमें हिस्सा लेंगी। होस्ट कंट्री होने के कारण अमेरिका ने यहां अपने आप स्थान मिल जाएगा।

इससे पहले अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के कार्यकारी बोर्ड ने शुक्रवार को 2028 लॉस एंजिल्स खेलों में क्रिकेट को शामिल करने की सिफारिश कर दी थी। इसके बाद से क्रिकेट का ओलंपिक में शामिल होना तय माना जा रहा था। सोमवार को वोटिंग के बाद इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी गई। आईओसी के दो सदस्यों ने क्रिकेट को शामिल करने का विरोध किया, जबकि एक ने वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया।

इन 25 स्‍मार्टफोन्‍स पर नहीं चलेगा WhatsApp, लिस्ट में iPhone भी है शामिल…

 

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button