OnePlus Series धमाका, Nord 5, Nord CE 5 और Buds 5 हुए लांच—यहां पढ़ें पूरी डिटेल

OnePlus Series: OnePlus Nord 5, Nord CE 5 और Buds 5 आज भारत में लांच हो गए हैं। जाने उनकी कीमत, स्पेसिफिकेशंस और डिस्काउंट ऑफर से जुड़ी सारी डिटेल्स।

OnePlus Series: उज्जवल प्रदेश डेस्क. वनप्लस ने 8 जुलाई को भारत में अपनी नई OnePlus Nord 5 सीरीज और OnePlus Buds 4 को आधिकारिक रूप से लॉन्च कर दिया है। Nord सीरीज के ये लेटेस्ट स्मार्टफोन्स मिड-रेंज सेगमेंट में दमदार फीचर्स के साथ आए हैं, जो पहले के Nord मॉडल्स की तरह ही बैलेंस्ड परफॉर्मेंस देने का दावा करते हैं।

OnePlus Series: स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

OnePlus Nord 5 में Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर, 12GB रैम और 512GB स्टोरेज तक का सपोर्ट मिलता है। इसमें 6.83-इंच की FHD+ AMOLED स्क्रीन दी गई है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP मेन कैमरा और 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा है, जो 4K@60fps वीडियो रिकॉर्डिंग में सक्षम हैं। फ्रंट कैमरा भी 50MP का है जो 4K रिकॉर्डिंग कर सकता है।

फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट, NFC, Bluetooth 5.4, और 6800mAh की बैटरी है, जो 80W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट करती है।

OnePlus Nord CE 5: ज्यादा किफायती विकल्प

OnePlus Series

Nord CE 5 में MediaTek Dimensity 8350 प्रोसेसर के साथ 12GB रैम और 256GB स्टोरेज का विकल्प मिलता है। इसमें 6.77-इंच की AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। फोटोग्राफी के लिए इसमें भी 50MP + 8MP रियर कैमरा सेटअप और 16MP का सेल्फी कैमरा है। बैटरी 7100mAh की है, जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें NFC की सुविधा नहीं दी गई है।

कीमत और उपलब्धता: जानें कब और कहां मिलेगा

  • OnePlus Series के Nord 5 की कीमत ₹31,999 से शुरू होती है, जो ऑफर्स के साथ ₹29,999 में मिलेगी। टॉप वेरिएंट ₹35,999 का है।
  • OnePlus Nord CE 5 की शुरुआती कीमत ₹24,999 है, जो ₹22,999 की प्रभावी कीमत पर उपलब्ध होगा।
  • OnePlus Buds 4 की कीमत ₹5,499 है।

OnePlus Series: बिक्री

  • Nord 5 और Buds 4: 9 जुलाई, दोपहर 12 बजे से
  • Nord CE 5: 12 जुलाई को आधी रात से शुरू

उपलब्ध प्लेटफॉर्म: OnePlus वेबसाइट, Store ऐप, Amazon, Flipkart, Myntra, Reliance Digital, Croma, Vijay Sales और Bajaj Electronics। अब देखना होगा कि ग्राहक OnePlus सीरीज को मिड-रेंज मार्केट में कैसा मिलेगा।

Mayank Parihar

उज्जवल प्रदेश डॉट कॉम में बतौर सब एडिटर कार्यरत मयंक परिहार को डिजिटल मीडिया में 4 साल से अधिक का अनुभव है। टेक्नोलॉजी, ट्रैवल-टुरिज़म, एंटेरटैनमेंट, बिजनेस साथ ही हाईपर-लोकल कंटेंट… More »

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button