Operation Muskaan News: पलेरा की चार साल से अपहृत बच्ची को ढूंढ़ा
Operation Muskaan News: पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत अपह्त नाबालिक बालक, बालिका को दस्तयाब करने हेतू विशेष अभियान चलाया जा रहा है। थाना पलेरा के अपराध क्र. 162/21 धारा 363,366 ताहि की अपहता को दिनाँक 09.02.25 को सागर से दस्तयाब किया जाकर परिजनो को सुपुर्द किया गया है।

Operation Muskaan: उज्जवल प्रदेश, पलेरा। पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत अपह्त नाबालिक बालक, बालिका को दस्तयाब करने हेतू विशेष अभियान चलाया जा रहा है। ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस अधीक्षक मनोहर सिह मंडलोई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम के निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जतारा अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में थाना पलेरा पुलिस को बडी सफलता मिली है।
थाना पलेरा के अपराध क्र. 162/21 धारा 363,366 ताहि की अपहता को दिनाँक 09.02.25 को सागर से दस्तयाब किया जाकर परिजनो को सुपुर्द किया गया है। उक्त नाबालिक अपहता की तलाश पलेरा पुलिस पिछले 04 बर्ष से कर रही थी। बरिष्ठ अधिकारियो से प्राप्त मार्गदर्शन एंव पलेरा थाना पुलिस के लगातार प्रयासो से अपहता की दस्तयाबी संभव हो सकी है।
उक्त कार्यवाही मे निरी. मनीष मिश्रा थाना प्रभारी पलेरा, उनि. जयेन्द्र गोयल, प्रआर. 167 रामकिशन अनुरागी, प्रआर. 132 रमाशंकर कुशवाहा, आर. 516 दीपक मिश्रा, आर. 463 प्रवेन्द्र पटेल, आर. 138 ललित कुशवाहा, आर 678 लक्ष्मण पटेल, म.आर. 651 नीतू विश्वकर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।