OPPO A5 Pro हुआ लांच, स्मार्टफोन में मिलेगी 6000mAh बैटरी और 120Hz AMOLED डिस्प्ले

OPPO A5 Pro Launched: OPPO कंपनी ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन OPPO A5 Pro को लॉन्च कर दिया है। ओप्पो का OPPO A5 Pro मिलिट्री ग्रेड टेक्नोलॉजी के साथ आता है। यह फोन है जो IP69, IP68 और IP66 रेटिंग के साथ आता है।

OPPO A5 Pro Launched: OPPO कंपनी ने चीन में अपनी A सीरीज का लेटेस्ट स्मार्टफोन OPPO A5 Pro को लॉन्च कर दिया है। OPPO ने इस स्मार्टफोन को Oppo A3 Pro के सक्सेसर के रूप में लाया है। ओप्पो का यह फोन मिलिट्री ग्रेड टेक्नोलॉजी के साथ आता है। OPPO A5 Pro फोन IP69, IP68 और IP66 रेटिंग के साथ आता है। यानी अगर आप अंडरवाटर फोटोग्राफी के शौकीन हैं तो इस फोन के साथ ऐसा किया जा सकता है। यह फोन 27 दिसंबर से चीन में सेल के लिए उपलब्ध होगा।

जानें क्या हैं OPPO A5 Pro की कीमत

  • OPPO A5 Pro 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत लगभग 23,330 रुपये है।
  • OPPO A5 Pro के 8GB + 512GB और 12GB+256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत लगभग 25,670 रुपये है।
  • OPPO A5 Pro के 12GB+512GB लगभग 29,170 रुपये है।

जानें OPPO A5 Pro के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

OPPO A5 Pro में 6.7-इंच FHD+ 120Hz फ्लैट OLED स्क्रीन है। यह डाइमेंशन 7300 SoC प्रोसेसर है, जिसमें 12GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज है। फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट है। फोन में 240Hz टच सैंपलिंग डिस्प्ले स्पेक्स हैं।

Also Read: भोपाल के जहांगीराबाद में हुआ पथराव, लहराईं तलवारें; 6 लोग हुए जख्मी, देखें वायरल वीडियो

कैमरे की बात करें तो इसमें पीछे की तरफ 50MP + 2MP का डुअल कैमरा यूनिट है। सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है।

Network Technology GSM / HSPA / LTE / 5G
Launch Announced Not announced yet
Status Rumored
Body Dimensions 161.5 x 74.9 x 7.7 mm (6.36 x 2.95 x 0.30 in)
Weight 186 g (6.56 oz)
SIM Nano-SIM + Nano-SIM
Dust and splash resistant
Display Type AMOLED, 120Hz
Size 6.7 inches, 108.0 cm2 (~89.3% screen-to-body ratio)
Resolution 1080 x 2412 pixels, 20:9 ratio (~394 ppi density)
Platform OS Android 15, ColorOS 15
CPU Octa-core 2.5 GHz
Memory Card slot microSDXC
Internal 256GB 8GB RAM, 512GB 12GB RAM
UFS
Main Camera Dual 50 MP, f/1.8, (wide), PDAF
2 MP, f/2.4, (depth)
Features LED flash, HDR, panorama
Video 1080p@30/60fps
Selfie camera Single 16 MP, f/2.2, (wide)
Video 1080p@30fps
Sound Loudspeaker Yes
3.5mm jack Yes
Comms WLAN Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, dual-band
Bluetooth 5.3, A2DP, LE, aptX HD
Positioning GPS, GALILEO, GLONASS, BDS
NFC Yes (market/region dependent)
Radio No
USB USB Type-C 2.0, OTG

क्यों नहीं थम रहा डिजिटल अरेस्ट का मामला? Cyber Fraud हो तो करें 1930 डायल

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button