9 जनवरी को ओप्पो अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज रेनो 13 करेगी लॉन्च

Reno 13 Series: दुनियाभर के 60 देशों में कारोबार कर रही ओप्पो कंपनी (Oppo Company) 9 जनवरी को अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज रेनो 13 (Reno 13 Series) लॉन्च करने की तैयारी में है।

Reno 13 Series: उज्जवल प्रदेश, मुंबई. दुनियाभर के 60 देशों में कारोबार कर रही ओप्पो कंपनी (Oppo Company) 9 जनवरी को अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज रेनो 13 (Reno 13 Series) लॉन्च करने की तैयारी में है। 40 हजार से ज्यादा कर्मचारियों वाली ओप्पो कंपनी (Oppo Company) इस रेनो सीरीज से दुनियाभर में अपनी गिरती बिक्री को पटरी पर लाना चाहती है।

5G वाली ओप्पो रेनो 13 सीरीज (Oppo Reno 13 Series 5G) को भारत में 9 जनवरी 2025 को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी का दावा है कि 5G इनेबल्ड फोन में नए एआई फीचर्स (AI Features) दिये जाएंगे, जिससे इमेज और प्रोडक्टिविटी में सुधार देखने को मिलेगा।

Reno 13 Series में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) इमेजिंग एडवांसमेंट्स का एक सूट है, जिसमें एआई लाइवफोटो, एआई क्लैरिटी एन्हांसर, एआई अनब्लेर, एआई रिफ्लेक्शन रिमूवर और एआई इरेजर 2.0 शामिल हैं, जो आपके रोजाना के फोटो-एडिटिंग के एक्सपीरिएंस में सुधार करेगा। हालांकि यह ऑनपेपर डिटेल है, जिसे लेकर कंपनी दावा कर रही है। हालांकि वास्तव में फोन कैसा है? यह लॉन्च के बाद ही मालूम चलेगा। रेनो 13 में कई नए एआई फीचर्स जैसे एआई लाइवफोटो, एआई क्लैरिटी एन्हांसर आदि दिए जाने का दावा किया जा रहा है।

Also Read: Elon Musk की Starlink को भारत में झटका, सुरक्षा चिंताओं के कारण लॉन्च पर संशय

Reno 13 Series में मिलेगा 50MP सोनी IMX 890 का मेन कैमरा

Reno 13 Series में 50MP सोनी IMX 890 मेन कैमरा दिया जाएगा। साथ ही 50एमपी जेएन 5 टेलीफोटो कैमरा और 8 एमपी अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा दिया जा सकता है। फोन के फ्रंट कैमरा में हाई-रेजोल्यूशन सेल्फी के लिए 50एमपी जेएन 5 सेंसर मौजूद रहेगा। फ्रंट और रियर दोनों कैमरे 4के अल्ट्रा-क्लियर वीडियो रिकॉर्डिंग फीचर दिया जा सकता है।

8 गुना तेज जेनरेटिव AI प्रोसेसिंग के लिए होगी मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8350 चिपसेट

Reno 13 Series के फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8350 चिपसेट दी जाएगी। कंपनी ऐसा दावा कर रही है कि इस चिपसेट से फोन की स्पीड 8 गुना तेज जेनरेटिव एआई प्रोसेसिंग होगी। साथ ही 30 फीसद कम बिजली की खपत होगी। ओप्पो की रेनो सीरीज काफी पॉपुलर रही है। हालांकि पिछले कुछ साल में ओप्पो रेनो सीरीज उम्मीद पर खरी नहीं उतर सकी है। ओप्पो ने साल 2024 में रणबीर कपूरी को ओप्पो रेनो 12 सीरीज के दौरान ब्रांड ब्रांड एंबेसडर बनाया था।

Also Read: Samsung जाना जाता है शानदार कैमरा सेंसर, डिस्प्ले और प्रोसेसर के लिए भी

वहीं अब कंपनी दोबारा से ओप्पो रेनो 13 सीरीज लॉन्च करने जा रही है। साल 2022 से साल 2024 के बीच ओप्पो के स्मार्टफोन मार्केट में गिरावट का दौर जारी है। भारत में साल 2022 की चौथी तिमाही में स्मार्टफोन शिपमेंट मार्केट शेयर करीब 11 फीसद हुआ करता था, जो साल 2023 की पहली, दूसरी और तीसरी तिमाही में गिरकर 10 फीसद रह गया है। इस गिरावट में साल साल 2024 की पहली तिमाही में कोई सुधार देखने को नहीं मिला है।

अब अनमैरिड कपल्स को OYO नहीं देगा ROOM, नियम लागू

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button