Pakistan News: पाकिस्तान की भारत को गीदड़भभकी, आसीम मुनीर ने कश्मीर को बताया पाक के गले की नस

Pakistan News: पाकिस्तान के नेवल एकेडमी में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर ने एक बार फिर भारत के खिलाफ जहर उगला है। वहीं आगे कहा कि कश्मीर हमारी जुगुलर वेन है और यह हमेशा रहेगी।

Pakistan News: उज्जवल प्रदेश, कराची. पाकिस्तान सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर ने एक बार फिर भारत के खिलाफ जहर उगला है। उसने कश्मीर को पाकिस्तान के गले की नस करार दिया है। भारत को गीदड़भभकी देते हुए कहा है कि यदि भारत भविष्य में कोई हमला करता है तो पाकिस्तान उसका निर्णायक जवाब देगा। कराची स्थित पाकिस्तान नेवल एकेडमी में शनिवार को एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुनीर ने कहा कि पाकिस्तान एक क्षेत्रीय स्थिरता का वाहक है और उसने हर बार बिना उकसावे की भारतीय आक्रामकता का जवाब संयम और परिपक्वता के साथ दिया है।

अपने भाषण में आसिम मुनीर ने एक बार फिर कश्मीर को पाकिस्तान की ‘जुगुलर वेन’ (गले की नस) बताया। उन्होंने कहा, “कश्मीर हमारी जुगुलर वेन है और यह हमेशा रहेगी। हम इसे कभी नहीं भूलेंगे।” मुनीर ने कहा कि पाकिस्तान, संयुक्त राष्ट्र प्रस्तावों और कश्मीरी जनता की आकांक्षाओं के अनुरूप कश्मीर मुद्दे के न्यायपूर्ण समाधान के लिए आवाज उठाता रहेगा।

पहलगाम में हुआ था आतंकवादी हमला…

आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाक प्रायोजित आतंकवादियों द्वारा 26 पर्यटकों की नृशंस हत्या ने पूरे देश को झकझोर दिया। इसके बाद भारत ने पाकिस्तान पर दबाव बढ़ाते हुए सिंधु जल संधि पर रोक लगाने का ऐलान किया, ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया, जिसमें पाकिस्तान के भीतर मौजूद आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया गया।

मुनीर ने अपने भाषण में यह भी कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई के अंतिम चरण में था और भारत ने इसी समय तनाव फैलाकर पाकिस्तान को अस्थिर करने की कोशिश की। हालांकि, पाकिस्तान खुद आतंकवाद को बढ़ावा देने और सीमापार घुसपैठ को प्रोत्साहित करने के लिए कुख्यात रहा है। भारत लगातार उस फन को कुचलता रहता है।

भारत ने अतीत में कई बार पाकिस्तान को चेताया है कि वह सीमापार आतंकवाद को रोकने में विफल रहा है और अब भारत घातक हमलों का जवाब चुपचाप नहीं देगा। ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत ने यह साफ कर दिया है कि आतंक का कोई भी केंद्र अब सुरक्षित नहीं रहेगा।

 

Abhay Tripathi

उज्जवल प्रदेश डॉट कॉम में बतौर सब एडिटर कार्यरत अभय त्रिपाठी को डिजिटल मीडिया में 2 साल से अधिक का अनुभव है। हिंदी टाइम्स, प्रदेश टूडे जैसे कई प्रतिष्ठित संस्था… More »

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button