Pakistani Actress हुमैरा असगर की रहस्यमयी मौत से सनसनी, 9 महीने पुरानी लाश अब मिली

Pakistani Actress: पाकिस्तानी एक्ट्रेस हुमैरा असगर अली की कराची स्थित फ्लैट से 9 महीने पुरानी लाश मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस और फॉरेंसिक रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी मौत अक्टूबर 2024 में ही हो गई थी, लेकिन शव अब जाकर बरामद हुआ।

Pakistani Actress: उज्जवल प्रदेश. मुंबई. पाकिस्तानी एक्ट्रेस हुमैरा असगर अली की मौत ने सभी को हैरान कर दिया है। कराची स्थित उनके फ्लैट से जब उनकी लाश मिली, तब तक वो करीब 9 महीने पहले दम तोड़ चुकी थीं। पुलिस और फॉरेंसिक रिपोर्ट्स के मुताबिक हुमैरा की मौत अक्टूबर 2024 में ही हो चुकी थी, लेकिन उनकी डेड बॉडी अब जाकर बरामद की गई।

9 महीने पहले ही हो चुकी थी मौत

पुलिस सर्जन डॉ. सुमैया सैयद के अनुसार, हुमैरा (Pakistani Actress) की बॉडी बहुत ही ज्यादा डिकम्पोज़ हो चुकी थी। पोस्टमॉर्टेम और कॉल डिटेल रिकॉर्ड्स (CDR) के आधार पर पुलिस ने अनुमान लगाया कि उनकी आखिरी कॉल अक्टूबर 2024 में हुई थी। इसके बाद से उनका कोई सोशल मीडिया एक्टिविटी भी दर्ज नहीं हुआ।

पड़ोसियों का कहना है कि उन्होंने भी हुमैरा को आखिरी बार सितंबर-अक्टूबर में ही देखा था। फ्लैट में बिजली का कनेक्शन अक्टूबर में ही बिल न चुकाने की वजह से काट दिया गया था। घर में कोई मोमबत्ती या रोशनी का और कोई साधन नहीं मिला।

फ्लैट के अंदर मिले चौंकाने वाले सबूत

जांच के दौरान फ्लैट से जो चीजें मिलीं, उन्होंने मौत (Pakistani Actress) की टाइमलाइन और पुख्ता कर दी।

  • घर में रखा खाना 6 महीने पहले एक्सपायर हो चुका था।
  • किचन के जार जंग लगे थे और पानी की पाइप्स सूख चुकी थीं।
  • फ्लैट के एकमात्र खाली बगल के अपार्टमेंट की वजह से बदबू का भी किसी को पता नहीं चला।
  • जब पड़ोसी फरवरी में लौटे तब तक गंध भी काफी हद तक खत्म हो चुकी थी।

पिता ने शव लेने से किया इनकार, भाई ने किए अंतिम संस्कार

शुरुआत में हुमैरा (Pakistani Actress) के परिवार ने उनकी बॉडी लेने से साफ इंकार कर दिया था। लेकिन आखिरकार उनके भाई नवेद असगर कराची पहुंचे और डीएनए टेस्ट के बाद शव को अपने कब्जे में लिया।

नवेद के मुताबिक, हुमैरा ने करीब 7 साल पहले लाहौर छोड़कर कराची में रहना शुरू कर दिया था और परिवार से दूर हो गई थीं। वे सालों में कभी-कभार ही घर आती थीं और पिछले डेढ़ साल से उनका कोई संपर्क नहीं था।

मकान मालिक की शिकायत से खुला राज

हुमैरा का शव (Pakistani Actress) तब मिला जब उनके मकान मालिक ने किराया न मिलने की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस जब फ्लैट का दरवाजा तोड़कर अंदर गई तो वहां गल सड़ चुकी लाश मिली।

भाई नवेद असगर ने सवाल उठाया कि मकान मालिक से किसी ने क्यों सवाल नहीं किए? उन्होंने कहा, “मीडिया हमसे सवाल कर रहा है, लेकिन मकान मालिक से किसी ने नहीं पूछा कि इतने महीने किराया न मिलने के बाद उसने क्या किया?”

Mayank Parihar

उज्जवल प्रदेश डॉट कॉम में बतौर सब एडिटर कार्यरत मयंक परिहार को डिजिटल मीडिया में 4 साल से अधिक का अनुभव है। टेक्नोलॉजी, ट्रैवल-टुरिज़म, एंटेरटैनमेंट, बिजनेस साथ ही हाईपर-लोकल कंटेंट… More »

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button