विराट कोहली से पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस ने लिया पंगा, कहा- जरा बाबर आजम की तरह स्ट्रेट ड्राइव लगाकर दिखाओ

नई दिल्ली
टी0 वर्ल्ड कप में आज भारत का मुकाबला पाकिस्तान (IND VS PAK) से होने वाला है। दोनों टीमें इस महामुकाबला के लिए तैयार हैं। सिर्फ एक वार्मअप मैच खेलने के बाद टीम इंडिया का सुपर-12 राउंड में सामना बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान टीम से होने वाली है। इस मैच से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने नेट्स सेशन के दौरान जमकर पसीना बहाया है। इस मैच को देखने के लिए दोनों देशों के क्रिकेट फैंस में काफी उत्साह है। इस मैच से पहले नेट सेशन को देखने के लिए भी भारत-पाकिस्तान, दोनों देशों के फैंस मौजूद रहे।

पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस ने विराट पर की छीटांकशी
दरअसल नेट सेशन के दौरान एक अजीबोगरीब घटना घटी। जब विराट कोहली (Virat Kohli) नेट सेशन के दौरान बैटिंग प्रैक्टिस कर रहे थे, तभी कुछ पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस ने उनपर मजाकिया अंदाज में छीटांकशी की। पाकिस्तान के एक क्रिकेट फैंस ने नेट सेशन के दैरान कोहली को कहा, 'ऐ विराट…. ऐ विराट… जरा बाबर आजम की तरह स्ट्रेट ड्राइव लगदाकर दिखाओ।' इसके बाद पाकिस्तानी फैंस ने अपने स्पीकर पर पाकिस्तान का गाना 'दिल दिल पाकिस्तान' बजाना शुरू कर दिया।

भारतीय क्रिकेट फैंस ने भी लगाए नारे
वहीं, कुछ फैंस ने 'पाकिस्तान जतेगा' के नारे भी लगाए। यह सब देखने के बाद भारतीय क्रिकेट प्रशंसक भी अपने-आप को रोक नहीं सके। भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों ने भी जोर-जोर से नारे लगाने शुरू कर दिए। बता दें कि इस हाईवोल्टेज मुकाबले को लेकर न सिर्फ दोनों देशों के फैंस बल्कि दुनिया के ज्यादातर क्रिकेट फैंस काफी उत्साहित हैं।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button