Pandhurna News : पांच राज्यों के खिलाड़ियों के बीच अरुण ने जीता गोल्ड, बने कराते चैपियन

Pandhurna News : कराते इंटरनेशनल टूर्नामेंट में शहर विभिन्न खिलाड़ियों ने पांढुर्ना का नाम रोशन करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। शहर की एलएफएश स्कूल के अरुण यदुवंशी ने गोल्ड मेडल हासिल किया।

गुड्डु कावले, उज्जवल प्रदेश, पांढुर्ना.
Latest Pandhurna News In Hindi : हैदराबाद में 13 नवंबर को खेले गए कराते इंटरनेशनल टूर्नामेंट में कोच सुनील चोरे के मार्गदर्शन में शहर विभिन्न खिलाड़ियों ने पांढुर्ना का नाम रोशन करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। शहर की एलएफएश स्कूल के अरुण यदुवंशी ने गोल्ड मेडल हासिल किया।

वही सीएम राइम्स स्कूल की आयशा पटेल और समता स्कूल की दिव्यानी चौरे ने सिल्वर मेडल, निकिता कोड़ापे सीएम राईज स्कूल सिल्वर मेडल, सनफ्लावर स्कूल वेदांत तहकित इन सभी खिलाड़ियों को मिली सफलता पर प्रशिक्षक सुनील चोरे के बताया कि इस टूर्नामेंट में बांग्लादेश, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, कर्नाटक, महाराष्ट्र, केरल, उड़ीसा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश खिलाड़ियों पहुचे थे।

इन राज्यों का डॉ सुमन तलवार ने स्वागत किया आगामी दिनों में एशियन टूर्नामेंट में बांग्लादेश, श्रीलंका में टूर्नामेंट में पांढुर्ना के खिलाड़ियों को आमंत्रित किया है।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button