पंडित प्रदीप मिश्रा के उपाय: भगवान शिव को चढ़ायें मूंग के 31 दानें, हर बाधा होगी दूर

Pandit Pradeep Mishra Ke Upay: कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा है कि भगवान शंकर को अगर सच्चे मन से 31 मूंग के दाने चढ़ाये जाएं तो जातक को जीवन की कई समस्याओं से छुटकारा मिलने लगता है।

Pandit Pradeep Mishra Ke Upay: उज्जवल प्रदेश डेस्क. कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा है कि भगवान शंकर को अगर सच्चे मन से 31 मूंग के दाने चढ़ाये जाएं तो जातक के जीवन की कई समस्याएं हल होने लगती है। कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा भगवान शिव की भक्ति और शिव पुराण की कथाओं के माध्यम से जीवन की समस्याओं के समाधान के लिए विभिन्न उपाय बताते हैं। उनके अनुसार, सच्ची श्रद्धा और लगातार पूजा की जाए तो उसकी हर समस्या हल होती है।

मनोकामना पूरी के लिये करें यह उपाय

  • हर बाधा होगी दूर: जातक यदि आपके कार्यों में लगातार समस्याएं आ रही हैं, तो सोमवार की अष्टमी तिथि के दिन 31 मूंग के दाने, 31 चावल के दाने, तथा 31 बेलपत्र लेकर शिव के मंदिर जाएं और अपनी मनोकामना बोलकर करते हुए, चावल को मंदिर की चौखट पर, मूंग के दानों को नंदी भगवान के उठे हुए पैर के पास, और बेलपत्रों को जलाधारी के उस स्थान पर रखें जहां से पानी निकलता है। अगली सोमवार की अष्टमी तक आपकी मनोकामना पूर्ण हो सकती है।
  • ऋण से छुटकारे के लिए ये करें: किसी भी मंगलवार के दिन भगवान शंकर को मसूर की दाल चढ़ाते करते हुए “ॐ ऋणमुक्तेश्वर महादेवाय नमः” मंत्र का जाप करें। इससे ऋण से छुटकारा मिलता है।

जातक को गंभीर बिमारी है तो ये करें

जातक किसी भी सोमवार सोमवार की अष्टमी, अथवा शिवरात्रि के दिन शमी के फूल को “नीलकंठेश्वर महादेव” का नाम लेकर अगर शिवलिंग पर चढ़ाया जाए तो मनोकामना पूरी होती है। वहीं गाय का घी, पांच कमलगट्टे, और पांच बेलपत्र तांबे के लोटे में जल के साथ मिलाकर शिवलिंग पर चढ़ाएं। इससे गंभीर बीमारियों में राहत मिलती है।

धन प्राप्ति के लिए करें यह उपाय

जातक शुक्रवार के दिन तांबे के लोटे में पानी भरकर, एक आंकड़े का फूल लेकर भगवान शंकर के मंदिर जाएं तथा शिवलिंग पर जल अर्पित करते समय “श्री शिवाय नमस्तुभ्यं” मंत्र का जाप करें। इसके बाद फिर आंकड़े के फूल को जलाधारी में अशोक सुंदरी वाले स्थान पर अर्पित करें।

एक लोटा जल अर्पित करें

जातक को अगर धन संबंधी समस्याओं को हल करना है तो इन सभी समस्याओं के समाधान के लिए प्रति सोमवार भगवान शिव को एक लोटा जल अर्पित करें। इस सरल उपाय से जीवन की अनेक समस्याओं का समाधान हो सकता है।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button