पायल रोहतगी का टॉवेल में वायरल हुआ वीडियो, देखें वायरल वीडियो

Payal Rohtagi Viral Video: हमेशा ही एक्ट्रेस और मॉडल पायल रोहतगी सुर्खियों में बनी रहती हैं। पायल रोहतगी कंगना रनौत के शो लॉक अप में भी नजर आ चुकी हैं।

Payal Rohtagi Viral Video: हमेशा ही एक्ट्रेस और मॉडल पायल रोहतगी सुर्खियों में बनी रहती हैं। पायल रोहतगी कंगना रनौत के शो लॉक अप में भी नजर आ चुकी हैं। इस कंगना के शो में पायल ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई चौंकाने वाली बातें शेयर की थीं।

पहलवान संग्राम सिंह से पायल रोहतगी ने शादी की है। दोनों ने 9 जुलाई 2022 को शादी की है। संग्राम और पायल दोनों ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। इसी बीच पायल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में बना हुआ है। इस वीडियो के सामने आने के बाद यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Team Payal Rohatgi (@payalrohatgi)

टॉवल में पायल का वीडियो वायरल

पायल रोहतगी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना एक नया वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में पायल का बोल्ड अवतार देख यूजर्स हैरान हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि पायल बाथरूम से बाहर निकलती हैं। इस दौरान उन्होंने सिर्फ एक सफेद टॉवल से खुद को कवर किया है। बाथरूम के बाहर पहले से ही कैमरा ऑन था, जिसे खुद पायल ने ही सेट करके रखा हुआ था। वो बाहर आते ही अपने बालों पर लगे टॉवल को हटाती हैं और गीले बालों को कैमरे के सामने झटकर पोज देती हैं। यही नहीं, वो अपने टॉवल के साथ डांस भी करती नजर आ रही हैं।

Also Read: महानगरों की तर्ज पर इंदौर में चलेगी Electric Double Decker Bus, जानें खासियत

पायल को टॉवेल में देख भड़के लोग

पायल रोहतगी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही जंगल में लगी आग की तरह वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर यूजर्स के लगातार रिएक्शन आ रहे हैं। ज्यादातर लोग उन्हें भद्दे कमेंट्स कर भलाबुरा सुना रहे हैं।

Also Read: यजीदी महिला ने सुनाई आपबीती- ISIS आतंकियों ने खिलाया बच्चों का मांस, 5 लड़ाकों को बेचा

एक यूजर ने इस पर कमेंट कर लिखा, ‘अभी भी वक्त है डिलीट कर दो।’ वहीं, दूसरा लिखता है, ‘कट्टर हिंदू शेरनी बनते-बनते ये क्या बन गई।’ एक ने कहा, ‘संग्राम सिंह की इज्जत का फालूदा बना रही हो।’ एक ने गुस्से में कहा, ‘पायल तुमसे तो ये उम्मीद बिल्कुल नहीं थी कि तुम ऐसी हरकतें करोगी।’ ऐसे कई और कमेंट इस वीडियो पर हैं।

https://ujjwalpradesh.com/national/he-was-about-to-commit-suicide-by-jumping-from-the-14th-floor-watch-the-viral-video/

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन… More »

Related Articles

Back to top button