Gwalior News: खजुराहो थाना में आज आयोजित हुई शांति समिति की बैठक…
Gwalior News: खजुराहो थाना में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिस में आगामी त्यौहार ईद तथा होली के त्यौहार में शांतिपूर्वक मिलजुलकर भाईचारा के साथ त्यौहार मनाने की अपील की गई ।

Gwalior News: उज्जवल प्रदेश,खजुराहो. खजुराहो थाना में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिस में आगामी त्यौहार ईद तथा होली के त्यौहार में शांतिपूर्वक मिलजुलकर भाईचारा के साथ त्यौहार मनाने की अपील की गई । बैठक के माध्यम से उपस्थित लोगों ने अपने- अपने सुझाव भी दिए जिसमें महत्वपूर्ण रूप से नगर के विभिन्न चिन्हित स्थलों में पुलिस की गश्ती बढ़ाने एवं जहां होलीका दहन किया जाना है उसकी जानकारी सहित उपस्थित मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शुक्रवार को होने वाली नमाज का समय इत्यादि के संदर्भ में भी जानकारी प्रदान की, सभी समुदाय के लोगों ने शांति समिति की बैठक के माध्यम से कहा कि खजुराहो में हमेशा शांतिपूर्वक भाईचारे के साथ ही त्यौहार मनाए जाते हैं और आगामी त्योहारों में भी वही भाईचारा कायम रहेगा । इस अवसर पर नगर परिषद खजुराहो के अध्यक्ष अरुण कुमार (पप्पू) अवस्थी, तहसीलदार धीरज गौतम तथा थाना प्रभारी सुरभि शर्मा सहित नगर के गणमान्य जन उपस्थित रहे ।