Cannes 2022: गोल्डन ब्लैक गाउन में फिर छाया Deepika Padukone का गॉर्जियस लुक

इंडियन से लेकर वेस्टर्न तक, दीपिका कान्स (Cannes 2022) में हर आउटफिट में जलवे बिखेर रही हैं.

Cannes 2022 Deepika Padukone अब एक और नया लुक सामने आ चुका है.

Deepika Padukone-2
बॉलीवुड की गॉर्जियस डीवा दीपिका पादुकोण कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपने सुपर स्टनिंग लुक से हर किसी को सरप्राइज कर रही हैं.

——————————————————————————————————————

Deepika Padukone-2
दीपिका ने अब कान्स रेड कारपेट पर ब्लैक एंड गोल्डन शिमरी बॉडीकॉन गाउन में जलवा बिखेरा. दीपिका इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल की जूरी लिस्ट में भी शामिल हैं.

——————————————————————————————————————

Deepika Padukone-3
एक्ट्रेस फिल्म Elvis की स्क्रीनिंग के लिए इस गाउन में रेड कारपेट पर उतरीं. इस लुक में दीपिका को जिसने भी देखा वो देखता ही रह गया.

——————————————————————————————————————

Deepika Padukone-4
एक्ट्रेस के ब्लैक एंड गोल्डन गाउन की ड्रामेटिक स्लीव्ज उनके लुक को सबसे ज्यादा हाईलाइट कर रही है. स्लीव्ज में लगे शिमरी ब्लैक फेदर उनके लुक को इलेक्ट्रिफाइंग बना रहे हैं. इस लुक में दीपिका की फोटोज सामने आते ही वायरल हो गई हैं.

——————————————————————————————————————Deepika Padukone-5

दीपिका ने खुद अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने इस ड्रामेटिक गाउन में फोटोज शेयर की हैं. उन्होंने काफी ग्रेस और चार्म के साथ अपने नए लुक को कैरी किया है. हर तस्वीर में दीपिका कमाल लग रही हैं.

——————————————————————————————————————

Deepika Padukone-6
शिमरी ड्रेस संग एक्ट्रेस ने अपने मेकअप को ग्लोइंग रखा है. ब्राउन आईशैडो, काजल, मस्कारा और आईलाइनर से उन्होंने अपनी आंखों को डिफाइन किया है. ब्राउन न्यूड लिपस्टिक, ब्लशर और हाईलाइटर में दीपिका के लुक की जितनी तारीफ करें कम ही है.

——————————————————————————————————————

Deepika Padukone-7
दीपिका के हेयरस्टाइल की बात करें तो उन्होंने अपने बालों को पीछे की ओर करके उन्हें मेसी लुक दिया है, जो उनकी स्लीव्ज के फेदरी इफेक्ट के साथ परफेक्टली कूल लग रहा है.

——————————————————————————————————————

Deepika Padukone-8
दीपिका के नए लुक पर भी फैंस फिदा हो रहे हैं और उनकी जमकर तारीफें कर रहे हैं. रणवीर सिंह भी अपनी लेडी लव को देखकर उनके दीवाने हो गए हैं. रणवीर ने वाइफ दीपिका की फोटोज पर कमेंट किया QUEEN!!!!.

——————————————————————————————————————

Deepika Padukone-10
इससे पहले दीपिका ने फ्लोरल प्रिंटेड ड्रेस में अपनी तस्वीरें शेयर कीं. फ्लोरल प्रिंटेड ऑफ शोल्डर ड्रेस में भी दीपिका किसी डॉल से कम नहीं दिखीं. उन्होंने ड्रेस के मैचिंग के बूट्स कैरी करके अपने लुक को और भी ज्यादा स्पेशल बनाया.

——————————————————————————————————————

Deepika Padukone-11
कहना पड़ेगा दीपिका पादुकोण सिर्फ बॉलीवुड की क्वीन नहीं हैं, बल्कि वो अब कान्स की क्वीन भी बन चुकी हैं.

 

 Follow US On Google News

Click Here

 Facebook Page

Click Here

 Twitter

Click Here

 Instagram

Click Here

 Youtube

Click Here

 Website

Click Here

Related Articles

Back to top button