PM Awas Yojana : 73 लाख घर बनकर तैयार, किसानों देगी केन्द्र सरकार
PM Awas Yojana के तहत देशभर में किसानों के लिये लगभग 73 लाख घर बनाये गए हैं। इन घरों में केन्द्र सरकार किसानो को या जरूरमंद लोगों को देगी जिससे उनका खुद का आवास हो।

PM Awas Yojana : उज्जवल प्रदेश डेस्क. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत देशभर में किसानों के लिये लगभग 73 लाख घर बनाये गए हैं। इन घरों में केन्द्र सरकार किसानो को या जरूरमंद लोगों को देगी जिससे उनका खुद का आवास हो। बता दें कि गरीब व जरूरमंद लोगों को आवास उपलब्ध कराया जाता है। इस समय प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin) का कार्य तेजी से चल रहा है।
इस योजना का मुख्य लक्ष्य प्रत्येक बेघर व जरूरतमंद को रहने के लिए घर उपलब्ध कराना है। सरकार ने इस जनहित योजना का विस्तार करते हुए किसानों को भी इस योजना का लाभ दिए जाने का फैसला किया है। बता दें कि उत्तर प्रदेश व मध्यप्रदेश में किसानों के लिए करीब 73 लाख घर तैयार किए गए हैं, जिनका लाभ किसानों को मिल रहा है।
यूपी में 36 लाख 85 हजार 704 घर बनाने का लक्ष्य था
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin) के अंतर्गत यूपी में किसानों के लिए 36 लाख घर बनाए गए हैं। वहीं 17 मार्च 2025 तक, राज्य में 36 लाख 18 हजार 753 आवास बनकर तैयार हो चुके हैं। अब व जरूरमंद, गरीब किसानों को स्थाई व सुरक्षित घर मिल दिये जाएंगे। बता दें कि 2016 में शुरू हुई प्रधानमंत्री आवास योजना का लक्ष्य पूरे देश में 2.95 करोड़ ग्रामीण आवास बनाने का है।
मध्यप्रदेश को 49 लाख से ज्यादा घर बनकर तैयार
पीएम आवास योजना ग्रामीण (Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin) के अंतर्गत मप्र के किसानों के लिए 37 लाख घर बनकर तैयार हैं। मध्यप्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत गांवों में रहने वालों के लिए घर बनाने में बेहतरीन काम किया है। अब तक इस योजना के अंतर्गत प्रदेश में 37 लाख 15 हजार 287 मकान बनकर तैयार हो चुके हैं। इससे प्रदेश के बहुत से किसानों को पक्का घर मिल चुका है।
35 प्रतिशत घर सामान्य किसानों के लिए आरक्षित
पीएम आवास योजना ग्रामीण (Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin) के तहत अनसूचित जाति व अनसूचित जनजाति के किसानों को 60 प्रतिशत घर रखे गए हैं। वहीं दिव्यांग लोगों को कम से कम 5 प्रतिशत घर सुनिश्चित किए जाने की कोशिश की जा रही है। इसके अलावा शेष बचे 35 प्रतिशत घर सामान्य किसानों के लिए रखे गए हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना में महिलाओं को प्राथमिकता दी जा रही है।
1.20 लाख रुपए का अनुदान या सब्सिडी
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin) के तहत सरकार की ओर से जिन किसानों के पास जमीन है और कच्चा व टूटा फूटा घर बना हुआ है, उन्हें मैदानी क्षेत्रों में पक्का घर बनाने के लिए अधिकतम 1,20,000 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती है। इसके अलावा जिन किसानों के पास मकान बनाने के लिए जमीन नहीं हैं, उन्हें सरकार की ओर से जमीन उपलब्ध कराई जाती है और नियम के अनुसार इस योजना के अंतर्गत सरकार की तरफ से 1.20 लाख रुपए का अनुदान या सब्सिडी (Subsidy) दी जाती है।
पीएम आवास योजना का इस तरह लें लाभ
जो भी हितग्राही पीएम आवास योजना का लाभ लेना चाहते हैं 31 मार्च 2025 तक किया जाएगा। इच्छुक किसान इस सर्वे में अपना नाम जुड़वाकर प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का लाभ उठा सकते हैं। वहीं किसान अपने स्मार्ट फोन के जरिये भी घर बैठे इसके लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
इसके लिए सरकार ने आवास प्लस एप 2024 (Aawas Plus App 2024) लांन्च किया है। आप आवास प्लस– 2024 सर्वे एप व आधार फेस आइडी एप डाउनलोड करके इंस्टॉल कर सकते हैं। एक मोबाइल फोन के माध्यम से एक ही सर्वे किया जा सकता है। सर्वे के लिए लाभार्थी का आधार नंबर होना आवश्यक हैं।