PM Rojgar Mela: भोपाल में 254 अभ्यर्थियों को मिलेगा नियुक्ति-पत्र, 12 जुलाई को आयोजन
PM Rojgar Mela: प्रधानमंत्री रोजगार मेला 12 जुलाई को भोपाल में आयोजित होगा, 254 युवाओं को नौकरी का तोहफा मिलेगा। PM मोदी देशभर के 51,000 चयनितों को करेंगे संबोधित।

PM Rojgar Mela: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री रोजगार मेला योजना के अंतर्गत पश्चिम मध्य रेलवे, भोपाल मंडल द्वारा आगामी 12 जुलाई 2025 (शनिवार) को एक भव्य रोजगार समारोह का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम भोपाल स्थित रेलवे ऑडिटोरियम, नर्मदा रेलवे क्लब, हबीबगंज (साँची दूध डेयरी के सामने) सुबह 10 बजे से आरंभ होगा।
प्रधानमंत्री मोदी देशभर को करेंगे संबोधित
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देशभर के लगभग 51,000 नवनियुक्त अभ्यर्थियों को संबोधित करेंगे और उन्हें नियुक्ति-पत्र प्रदान करेंगे। यह कार्यक्रम भारत सरकार की ‘सबको रोजगार’ प्रतिबद्धता की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है।
भोपाल में 254 अभ्यर्थियों को मिलेगा नियुक्ति-पत्र
भोपाल मंडल के स्थानीय समारोह में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। वे 254 नवनियुक्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति-पत्र प्रदान करेंगे, जिनमें से 196 रेलवे विभाग से और 58 अन्य केंद्रीय विभागों से (जैसे बैंकिंग, सीआईएसएफ, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, डाक विभाग आदि) चयनित हुए हैं।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया और वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी विजय सिंह ने बताया कि आयोजन की सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं। कार्यक्रम के दौरान पहले 30 अभ्यर्थियों को नियुक्ति-पत्र केंद्रीय मंत्री द्वारा तथा शेष को विभिन्न विभागों के अधिकारी व जनप्रतिनिधियों द्वारा सौंपे जाएंगे।
प्रदेश में रोजगार के नए अवसरों को मिलेगा बल
रेलवे देश का सबसे बड़ा सरकारी नियोक्ता है और मध्यप्रदेश, राजस्थान जैसे क्षेत्रों में रोजगार सृजन का प्रमुख स्रोत भी। हाल ही में प्रस्तुत केंद्रीय बजट 2025-26 में मध्यप्रदेश को ₹14,745 करोड़ का रिकॉर्ड आवंटन प्राप्त हुआ है, जिससे रेलवे अधोसंरचना के साथ रोजगार के अवसरों में भी अभूतपूर्व वृद्धि की उम्मीद है।
क्या है प्रधानमंत्री रोजगार मेला
प्रधानमंत्री रोजगार मेला भारत सरकार की एक प्रमुख योजना है, जिसका उद्देश्य देश के युवाओं को सरकारी नौकरियों में अवसर प्रदान कर राष्ट्र निर्माण में भागीदार बनाना है। इस पहल के अंतर्गत चयनित अभ्यर्थियों को “कर्मयोगी प्रारंभ” नामक ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम से जोड़ा जाता है, जिससे वे अपनी नई भूमिका को जिम्मेदारी और दक्षता से निभा सकें।
कार्यक्रम सारांश
- तिथि: 12 जुलाई 2025 (शनिवार)
- स्थान: रेलवे ऑडिटोरियम, नर्मदा रेलवे क्लब, हबीबगंज
- समय: प्रातः 10 बजे
- नियुक्तियाँ: कुल 254 (196 रेलवे + 58 अन्य विभाग)
- मुख्य अतिथि: शिवराज सिंह चौहान
- PM मोदी का संबोधन: वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से