PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana : अब बिजली उपभोक्ताओं को नहीं मिलेगी फ्री बिजली
PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana : राजस्थान सरकार ने गरीब बिजली उपभाक्ताओं को बड़ा झटका देते हुए कहा है कि अब राज्य में बिजली उप्भोक्ताओं को फ्री में बिजली नहीं मिलेगी, उसकी जगह सूर्यघर बिजली योजना का लाभ ले जनता।

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana : उज्जवल प्रदेश डेस्क. राजस्थान सरकार ने गरीब बिजली उपभाक्ताओं को बड़ा झटका देते हुए कहा है कि अब राज्य में बिजली उप्भोक्ताओं को फ्री में बिजली नहीं देगी। देश के कई राज्यों में फ्री बिजली योजना चलाई जा रही है, उनमें से राजस्थान राज्य भी शामिल है।
फ्री बिजली योजना के अंतर्गत राजस्थान में घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट बिजली मुफ्त (Free Bijli) दी जाती है, और सरकार उसका कोई बिजली चार्ज नहीं लेती। बता दें कि राज्य के गरीब बिजली उपभोक्ताओं को फ्री बिजली योजना का लाभ मिल रहा है। सूत्रों की मानें तो राजस्थान सरकार जल्द ही इस फ्री बिजली योजना को बंद करने की तैयारी कर रही है। ऐसा इसलिए कि फ्री बिजली योजना के कारण राज्य पर आर्थिक बोझ पड़ रहा है जिसे कम करने की दिशा में काम किया जा सकता है।
बिजली कंपनियों को हो रहा नुकसान
राजस्थान में फ्री बिजली योजना को लेकर ऊर्जा मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा कि राजनीतिक लाभ के लिए देश के कई राज्यों को फ्री बिजली की रेवड़ियां बांटना बंद करना चाहिए। मंत्री ने यह बात केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय की ओर से नवीकरणीय ऊर्जा पर क्षेत्रीय समीक्षा बैठक में कही। उन्होंने फ्री बिजली दे रहे राज्यों पर सवाल उठाए और इसे बंद करने की बात कही। बता दें कि देश के राज्यों के बजट पर इसका असर पड़ रहा है, उन पर अधिक आर्थिक भार पड़ रहा है जिसे इस योजना को बंद करके कम किया जा सकता है।
PM Surya Ghar Yojana का लाभ ले जनता
राज्य की जनता को यदि फ्री बिजली नहीं मिलेगी तो उसके जगह सूर्यघर योजना का लाभ लेकर अपना घर रोशन कर सकते हैं। अगले 25 साल तक उपभोक्त को स्वत: बिजली फ्री मिलने लगेगी। उन्होंने कहा कि राजस्थान की आलोचना करना ठीक नहीं है, लेकिन सरकार को कोशिश करनी चाहिए कि हम उपभोक्ताओं को सक्षम बनाएं। उधर, सरप्लस बिजली ग्रिड को बेचकर देश की जरूरतों को भी पूरा कर सकते हैं।
उपभोक्ताओं को सक्षम बनाए
एक कार्यक्रम में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री बोले कि फ्री बिजली व्यवस्था को हम जायज कह सकते। प्रदेश में लंबे समय तक मुफ्त बिजली देना ठीक नहीं है। इससे राज्य पर आर्थिक बोझ लगातार बढ़ता जा रहा है। बता दें कि राज्य में कई सालों तक फ्री बिजली दे रहे हैं उनके लिए भी अपनी बात कर रहे हैं। फ्री बिजली की घोषणा करती है यह सही नहीं हैं। उन्होंने कहा कि हमें कोशिश करनी चाहिए कि हम मुफ्त बिजली के स्थान पर उपभोक्ताओं को इस तरह सक्षम बनाए कि वे न वे सिर्फ सस्ती बिजली का घर में उपयोग कर सकें।
राजस्थान को बनाया जाएगा ऊर्जा में आत्मनिर्भर
राजस्थान के सीएम ने कहा कि विकसित भारत का रास्ता ऊर्जा क्षेत्र से होकर गुजरेगा और इसमें राजस्थान की भूमिका सबसे ज्यादा होगी। राज्य न केवल अपनी जरूरतों को पहले पूरा करेगा बल्कि भारत के कई राज्यों को भी बिजली सप्लाई करेगा। उन्होंने अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में सभी राज्यों से मिलकर काम करने की अपील की है। सीएम ने कहा कि राजस्थान सरकार ने ऊर्जा नीति 2024 जारी की है। इसके अंतर्गत साल 2030 तक 125 गीगावाट की अक्षय ऊर्जा परियोजनाएं स्थापित करने का लक्ष्य तय किया है।
PM Surya Ghar Yojana देशभर में वरदान साबित हो रही है
(Free bijli Yojana Rajasthan) फ्री बिजली योजना राजस्थान के अंतर्गत राजस्थान के घरेलू उपभोक्ताओं को 200 से 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिल रही थी। तत्कालीन कांग्रेस सरकार के समय से एक करोड़ से अधिक उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली योजना का लाभ दियाजा रहा है।
केंद्र सरकार की पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना (PM Suryagarh Muft Bijli Yojana) के अधीन कर दिया गया है। योजना के संबंध में सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि ऊर्जा के क्षेत्र में केंद्र सरकार नई क्रांति लाने का काम कर रही है। पीएम सूर्य घर योजना देशभर में वरदान साबित होने वाली है। इस योजना के तहत करोड़ों घरों की छतों पर रूफटॉप संयंत्र लगाए जा रहे हैं। इससे लोगों को लाभ होगा।
2024 में PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana का हुआ था शुभारंभ
देश में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना (PM Suryagarh Muft Bijli Yojana) का शुभारंभ पिछले साल 13 फरवरी 2024 को किया गया था। इस योजना के अंतर्गत बिजली उपभोक्ताओं को जोड़ने का काम किया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत केंद्र की मोदी सरकार की ओर से एक किलोवाट का सोलर संयंत्र लगाने पर 30 हजार रुपए, दो किलोवाट का सोलर संयंत्र लगाने पर 60 हजार रुपए और तीन किलोवॉट का या इससे ऊपर 10 किलोवॉट तक के सोलर संयंत्र की स्थापना के लिए 78 हजार रुपए की सब्सिडी दी जा रही है। पीएम सूर्य घर बिजली योजना में शामिल के लिए पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://www.pmsuryaghar.gov.in पर जाकर आवेदन किया जा सकता है।