POCO ने पेश किया देश का सबसे सस्ता 5G Smart Phone C75
POCO 5G SmartPhone C75 : POCO C75 5G की खरीदी शुरू हो गई है। पोको के सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन की खरीद पर कई तरह के डिस्काउंट भी ऑफर किए जा रहे हैं। इस फोन को 282 रुपये की EMI में घर ला सकते हैं।
POCO 5G C75 Smart Phone : उज्जवल प्रदेश डेस्क, मुंबई. पोको ने भारतीय मोबाइल फोन बाजार में बजट सैगेमेंट में एक नया 5जी स्मार्टफोन पोको सी-75 मात्र 7,999 रुपए की प्राइस रेंज में लॉन्च किया है, हालांकि इसकी वास्तविक कीमत 9 हजार रुपए है, लेकिन लॉन्च ऑफर में आप इसे 7,999 रुपए में खरीद सकेंगे।
शाओमी कंपनी की मानें तो यह भारत में सबसे सस्ता 5जी फोन है। फोन में 6.88-इंच का एचडी+एलसीडी डिस्प्ले मिलता है, जो 120 हर्ट्ज की रिफ्रेश रेट पर काम करता है और इसमें 240हर्ट्ज का टच सेंप्लिंग रेट मिलता है। इसमें 4एनएम का क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 4एस जेन 2 चिपसेट लगाया गया है, जो 2.0जीएचजेड की क्लॉक स्पीड से रन करता है। इसमें 50 एमपी का डुअल रियर कैमरा सेटअप, 6.88 इंच डिस्प्ले और 5160 एमएएच बैटरी जैसे स्पेसिफिकेशन्स मिलेंगे।
Also Read: Rule Change : 1 जनवरी 2025 से आपकी जेब पर पड़ेगा असर, बदल रहे ये नियम
माइक और स्पीकर के बीच में टाइप-उ चार्जिंग पोर्ट है और फुल साइज सिम स्लोट मिलता है। दो सिम के साथ आप माइक्रो रऊ कार्ड लगा सकते हैं। ऊपर में 3.5े जैक दिया गया है। आईपी 52 रेटिंग आपको यहां मिलती है और साथ ही साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है, जो काफी फास्ट है और इसका रिस्पोंस काफी अच्छा है। स्मार्टफोन में फ्लैट डिस्प्ले पैनल दिया गया है। हमारे पास जो फोन वो एनचांटेड ग्रीन कलर का है, इसके अलावा एक्वा ब्लू और सिल्वर स्टारडस्ट कलर का ऑप्शन भी है। यह 5 जी स्मार्टफोन भोपाल के सभी बड़े मोबाइल शोरूमों पर उपलब्ध है।
POCO C75 5G के फीचर्स
POCO C75 5G Features |
फीचर्स (Features) |
डिस्प्ले | 6.88 इंच, HD+ डिस्प्ले |
प्रोसेसर | Qualcomm Snapdragon 4s Gen 2 |
स्टोरेज | 4GB RAM + 64GB |
बैटरी | 5160mAh बैटरी, 18W वायर्ड फास्ट चार्जिंग |
OS | Android 14, Xiaomi HyperOS |
कैमरा | 50MP बैक, 5MP फ्रंट |
POCO C75 5G की परफॉर्मेंस
पोको का यह अल्ट्रा बजट स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 4s Gen प्रोसेसर पर काम करता है। इस फोन में 4GB रैम के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। फोन की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक एक्सपेंड कर सकते हैं। पोको के इस सस्ते फोन की परफॉर्मेंस की बात करें तो इसे आप बेसिक कॉलिंग और वीडियो कॉन्टेंट कंज्यूम करने के लिए यूज कर सकते हैं। आपको बेसिक यूज के लिए फोन इस्तेमाल करने में किसी तरह की दिक्कत नहीं आएगी। इस फोन में केवल स्टैंड अलोन (SA) 5G बैंड का सपोर्ट मिलता है, जिसकी वजह से Airtel के सिम पर आपको 5G नेटवर्क नहीं मिलेगा। यह केवल Jio 5G को सपोर्ट करता है।
Also Read: 28 December 2024 Rashifal: जानिए कैसा रहेगा आपका दिन, Aaj Ka Rashifal
इस फोन को यूज करते समय हमें दिक्कत नहीं आई। बेसिक फीचर्स जैसे कि कॉल करने, सोशल मीडिया चलाने या फिर OTT पर वीडियो देखते समय आपको इसमें दिक्कत नहीं आएगी। मल्टी टास्किंग करते समय भी यह फोन ठीक काम करता है। इस प्राइस रेंज में मिलने वाले अन्य फोन को देखें तो फोन की परफॉर्मेंस ठीक है। यह Android 14 पर बेस्ड HyperOS पर काम करता है। शाओमी का यह लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम कई पर्सनलाइज्ड फीचर्स के साथ आता है। ये फीचर्स आपको इस फोन में यूज करने के लिए मिलेंगे। हालांकि, इसमें कई प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स मिलते हैं, जो आपको निराश कर सकते हैं। कंपनी दो साल OS और 4 साल सिक्योरिटी अपडेट देने का ऑफर दे रही है।
पोको के इस सस्ते फोन में 5,160mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। इसे चार्ज करने के लिए 18W फास्ट चार्जिंग फीचर दिया गया है। पोको के इस बजट फोन को आप एक बार फुल चार्ज करके दो दिन तक आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। फोन को 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज होने में करीब 70 से 75 मिनट का समय लगता है। यह फोन IP52 सर्टिफाइड है, जिसकी वजह से पानी के छींटे और धूल-मिट्टी को यह झेल लेता है। हालांकि, पानी में डूबने पर यह खराब हो सकता है। इस स्मार्टफोन की ओवरऑल परफॉर्मेंस की बात करें तो पोको का यह फोन ठीक-ठाक काम करता है।
Join Our Group For All Information And Update…
Click Here | |
Facebook Page | Click Here |
Click Here | |
Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
YouTube | Click Here |
Google News | Click Here |