पुलिस कॉन्स्टेबल ने शादी का झांसा दे युवती से किया रेप, केस दर्ज

उज्जैन
उज्जैन महाकाल दर्शन के बहाने अपनी दोस्त को होटल ले जाकर मांग भरने के बाद दुष्कर्म करने के मामले में महाकाल पुलिस ने जबलपुर में पदस्थ आरक्षक खिलाफ धारा 376 के तहत मामला दर्ज किया है। मिली जानकारी के अनुसार निलेश महिदपुर ब्लॉक में आरक्षक के पद पर पदस्थ होकर जबलपुर में पोस्टेड है। पीड़िता इंदौर में रहकर PSC की तैयारी कर रही है। निलेश से युवती की दोस्ती होने के बाद फरवरी 2021 में नीलेश उसे उज्जैन महाकाल दर्शन करने और घुमाने लाया था। जहा महाकाल थाना क्षेत्र स्थित होटल में युवती के साथ वो रुका था। यहीं पर निलेश ने युवती की मांग भरी और मंगलसूत्र पहना दिया और कहा की अपनी शादी हो गई है फिर उसके साथ दुष्कर्म किया।

युवती ने आरोप लगाया की बाद में जबलपुर बुलाकर भी निलेश ने उनके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता के मुताबिक निलेश एक साल तक शादी का झांसा देता रहा जब युवती को लगा कि निलेश उसे धोखा दे रहा है तो वो उन्होंने आरक्षक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया।   टीआई मुनेंद्र गौतम ने बताया कि जबलपुर की युवती इंदौर में पीएससी की कोचिंग कर रही है। युवती ने इंदौर की महिला थाने में प्रकरण दर्ज कराया था। लेकिन घटना स्थल उज्जैन होने के कारण डायरी यहां भेज दी गई है। फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है और टीम को तलाश के लिए जबलपुर भेजा जाएगा।  

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button