Latest Bhopal News : अजय सिंह यादव बोले – प्रवासी भारतीय उद्योगपति कमलनाथ के नेतृत्व वाली सरकार को लेकर उत्साहित
Bhopal News : प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष अजय सिंह यादव ने कहा है कि मध्यप्रदेश में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में आए हुए दुनिया भर के उद्योगपति अच्छे से जानते हैं
Bhopal News : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष अजय सिंह यादव ने कहा है कि मध्यप्रदेश में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में आए हुए दुनिया भर के उद्योगपति अच्छे से जानते हैं की आगामी छह-आठ महीने में मध्यप्रदेश में कमलनाथ के नेतृत्व में एक विजनरी दूरदृष्टि वाले नेता की सरकार बनने वाली है, जो उद्योगों को अच्छे से जानते हैं, समझते हैं एवं किस तरह की नीति एवं वातावरण उद्योगों के लिए चाहिए वह सब कुछ कमलनाथ प्रदेश में उपलब्ध करवा सकते हैं। कमलनाथ के 15 महीने के कार्यकाल में भी प्रदेश में उद्योगपतियों का निवेश के लिए रुझान बढ़ा था इसलिए हमारी अपील है प्रवासी उद्योगपति अधिक से अधिक मध्यप्रदेश में निवेश करें एवं कमलनाथ के नेतृत्व में जल्दी ही बनने वाली सरकार के ऊपर विश्वास जताये.