Latest MP News : कमलनाथ बोले – इन्वेस्टर समिट सिर्फ दिखावा, निवेशकों को भरोसा नहीं
Latest MP News : मैं काम करता हूं, दिखावा नहीं। इंदौर में समिट हो रही है लेकिन इससे प्रदेश को लाभ नहीं मिलता, क्योंकि उन्हें विश्वास नहीं है। मैंने मुख्यमंत्री रहते हुए प्रयास किया था कि हमारे प्रदेश पर पूरे देश और निवेशकों का विश्वास बने।
Latest MP News : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. मैं काम करता हूं, दिखावा नहीं। इंदौर में समिट हो रही है लेकिन इससे प्रदेश को लाभ नहीं मिलता, क्योंकि उन्हें विश्वास नहीं है। मैंने मुख्यमंत्री रहते हुए प्रयास किया था कि हमारे प्रदेश पर पूरे देश और निवेशकों का विश्वास बने। पूर्व मुख्यमंत्री एवं मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने अपने आवास पर माझी समाज के प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए यह बात कही।
कमलनाथ ने कहा कि मुझे माझी समाज के प्रतिनिधियों ने बताया कि उन्हें समाज का प्रमाण पत्र मिलने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस समस्या का समाधान जरूरी है, इसका निराकरण होना चाहिए लेकिन सिर्फ प्रमाण पत्र मिलना ही काफी नहीं है। समाजजनों को यह पता होना चाहिए कि इस प्रमाण पत्र का सही उपयोग क्या है।
क्योंकि सामाजिक न्याय हमारे देश की संस्कृति है। हम समाज को उसके अधिकार और न्याय मिलना चाहिए। मैं माझी समाज के सदस्यों से कहना चाहता हूं कि आप समाज के प्रतिनिधि हैं, नेता हैं, क्योंकि आप अनुभवी हैं। उन्होंने समाजजनों को आ रही सभी समस्याओं के निराकरण के लिए हर संभव प्रयास की बात भी कही।
रविवार को विधायक हीरा अलावा के नेतृत्व में प्रदेशभर से आए माझी समाज के प्रतिनिधियों ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात की। चर्चा के दौरान माझी समाज के शालीग्राम वर्मा ने कहा कि पूरा माझी समाज गांव-गांव और घर-घर तक जाकर यह बताएगा कि कमलनाथ और कांग्रेस पार्टी समाज की हितैषी है। बीजेपी ने हमारा हक छीना है। हमारा अधिकार छीना है। सरकार नहीं चाहती कि हमारे प्रमाण पत्र बनें।
विधायक हीरा अलावा ने कहा कि माझी समाज नदी-तालाबों के अधिकारों से वंचित है। उनके हक को छीनकर बीजेपी सरकार ने इन्हें ठेकेदारों के हवाले कर दिया है। हम भाजपा के खिलाफ और कमलनाथ के समर्थन में सड़क से संसद तक संघर्ष करेंगें।
आईटी सेल के जनरल सेक्रेट्री रविश जादम ने कहा कि कमलनाथ पर पूरे माझी समाज को विश्वास है। वे हमारे समाज के हित के लिए कार्य कर रहे हैं और करेंगे। त्यौथर रीवा से आईं समाज की गीता माझी ने कहा कि समाजजनों को अपना प्रमाण पत्र बनवाने के लिए भी भटकना पड़ता है। सरकार ने माझी समाज का हक भी छीना है और उन्हें भटकता छोड़ दिया है।
हम कमलनाथ के साथ हैं। इस दौरान ग्वालियर से आए प्रीतम माझी, इंदौर से आए मनोज सांवलिया सहित प्रदेश भर से आए बड़ी संख्या में माझी समाजजन मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी माझी समाजजनों ने कहा कि हम सब कमलनाथ के साथ हैं, 2023 में कांग्रेस की सरकार बनेगी और कमलनाथ मुख्यमंत्री होंगे। इसके लिए माझी समाज पूरा सहयोग करेगा।