Latest MP News : प्रवासी भारतीय सम्मेलन ओर ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट घर-घर प्रचारित करें
Latest MP News : इंदौर में हो रहे प्रवासी भारतीय दिवस (पीबीडी) सम्मेलन की ब्रांडिंग में बीजेपी की ओर से कोई कमी नहीं होनी चाहिए। कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी के मीडिया विभाग की जिम्मेदारी है कि इसकी चर्चा बूथ स्तर तक हो।
Latest MP News : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. इंदौर में हो रहे प्रवासी भारतीय दिवस (पीबीडी) सम्मेलन की ब्रांडिंग में बीजेपी की ओर से कोई कमी नहीं होनी चाहिए। कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी के मीडिया विभाग की जिम्मेदारी है कि इसकी चर्चा बूथ स्तर तक हो। इसके अधिकतम प्रचार प्रसार का काम पार्टी कार्यकर्ताओं को करना है। इसलिए मीडिया के सभी लोग इसकी ब्रांडिंग में जुटें।
बीजेपी के प्रदेश संगठन ने मीडिया विभाग से कहा है कि विश्व के प्रवासी भारतीय इंदौर आ चुके हैं जिनका अतिथि देवो: भव: की परंपरा से स्वागत सत्कार हो रहा है। यह अपने आप में एक ऐतिहासिक कार्यक्रम है। इसका बूथ स्तर तक प्रचार हो, यह जिम्मेदारी मीडिया विभाग की है।
पदाधिकारियों ने कहा कि इंदौर की पहचान वैश्विक स्तर पर बनी है। स्वच्छता अभियान में जिस तरह लगातार इंदौर हमेशा प्रथम रहा है। वह मध्यप्रदेशवासियों के लिए बड़ी उपलब्धि है। इस सप्ताह हो रहे दो बड़े आयोजनों से प्रदेश के विकास को गति मिलेगी। प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन की गतिविधियों और ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट से मध्यप्रदेश को क्या लाभ हो रहा है? इसे वीडियो इन्फोग्राफिक्स सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचारित करें।
यह भी कहा गया कि जिस तरह इंदौर की जनता भारतीय संस्कृति के अनुरूप परिवारभाव के साथ आत्मीयता से उनका स्वागत, सत्कार कर रही है। यह बात भी समाज के हर घर तक पहुंचे। इसकी जिम्मेदारी पार्टी के मीडिया विभाग की है। प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के मंच से विश्व में रहने वाले प्रवासी भारतीयों में विश्वास और सद्भावना का वातावरण और मजबूत होगा।