MP Breaking News : नरोत्तम मिश्रा बोले – गोविंद सिंह पर कोई सीडी है तो करें सार्वजनिक

MP Breaking : नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह को गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि उनके पास जो सीडी रखी है,उसे वे सार्वजनिक करें। डॉ. गोविंद सिंह ने कहा था कि BJP के कई नेता मंत्री और विधायक के हनीट्रैप वीडियो हमारे पास मौजूद हैं।

MP Breaking : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह को गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि उनके पास जो सीडी रखी है,उसे वे सार्वजनिक करें। गौरतलब है कि डॉ. गोविंद सिंह ने मंगलवार को कहा था कि भाजपा के कई नेता मंत्री और विधायक के हनीट्रैप वीडियो हमारे पास मौजूद हैं। संघ के भी कई लोगों की सीडी हमारे पास है।

भाजपा-संघ के नेता हनीट्रैप में फंसे हुए हैं। नेता प्रतिपक्ष के इस बयान पर मंगलवार को ही प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा था कि हिम्मत है तो सीडी सामने लाओ, या फिर झूठ बोलने को लेकर माफी मांगी। इन दोनों नेताओं के बयान और पलटवार के बाद आज गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी डॉ. गोविंद सिंह से कहा है कि यदि उनके पास ऐसी कोई सीडी है तो उसे सार्वजनिक करें।

ALSO READ

उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि इस उम्र में ऐसी सीडी रखे क्यों हो, ऐसी सीडी देखना भी नहीं चाहिए। भजन की उम्र में गजल की कोशिश नहीं करना चाहिए। यदि रखी है तो उसे सार्वजनिक कीजिए। हमारे प्रदेश अध्यक्ष भी गोविंद सिंह से कह चुके हैं कि सीडी को सार्वजनिक करें।

Related Articles

Back to top button