MP Election 2023: कांग्रेस ने किया वादा, महाकाल के दर्शन में बंद होगा VIP कल्चर, सिर्फ ये कर पाएंगे VIP दर्शन

MP Assembly Election 2023: महाकाल मंदिर में नेताओं और अफसरों के वीआईपी कल्चर से परेशान आम श्रद्धालुओं की भावनाओं की परेशानी को दूर करने कांग्रेस इस बार अपने चुनावी घोषणा (वचन) पत्र में वादा करने जा रही है।

MP Assembly Election 2023: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. महाकाल मंदिर में नेताओं और अफसरों के वीआईपी कल्चर से परेशान आम श्रद्धालुओं की भावनाओं की परेशानी को दूर करने कांग्रेस इस बार अपने चुनावी घोषणा (वचन) पत्र में वादा करने जा रही है। वह महाकाल के भक्तों से वादा करेगी कि उसकी सरकार आते ही मंदिर के अंदर वीआईपी कल्चर को खत्म कर दिया जाएगा।

कांग्रेस का वादा रहेगा कि उसकी सरकार बनी तो उसकी भी सरकार के मंत्री, संतरी भी आम श्रद्धालुओं की तरह लाइन में लगकर ही बाबा के दर्शन कर सकेंगे। उन्हें मंदिर के अंदर दर्शन के लिए वीआईपी सुविधा नहीं दी जाएगी। इस वादे को शामिल करने कांग्रेस की वचन पत्र समिति में विचार हो चुका है। दरअसल, महाकाल मंदिर में इन दिनों वीआईपी कल्चर को लेकर आम श्रद्धालुओं में बढ़ रही नाराजगी के बाद कांग्रेस ने यह तय किया है कि वह देश और प्रदेश के चुनिंदा लोगों को महाकाल के दर्शन के लिए वीआईजी की सुविधा देगी।

जिसमें राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस और हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के अलावा जिन लोगों को अति सुरक्षा प्रदान की गई है, उन्हें ही यह वीआईपी सुविधा देते हुए दर्शन करवाएगी। इसके अलावा वह किसी को भी अलग से बाबा महाकाल के दर्शन नहीं करने देगी।

गृभ गृह और नंदी गृह में टिकट लेकर जाकर दर्शन करने वाली व्यवस्था को बंद करने का वादा भी कांग्रेस करेगी। इस व्यवस्था पर जब प्रदेश कांग्रेस की वचन पत्र समिति के अंदर चर्चा हुई तो यह भी बात सामने आई थी कि मंत्री और बड़े अफसरों का फिर क्या होगा। जिस पर यह तय किया गया कि सभी आम श्रद्धालुओं की तरह ही दर्शन करेंगे।

MP Political News: राजधानी में लगे ‘कमलनाथ वॉन्‍टेड’ के पोस्‍टर, कांग्रेस बोली पूर्व सीएम हैं जनता के दिलों में

Related Articles

Back to top button