MP Election 2023: शिवपुरी में टिकट वितरण पर कमल नाथ बोले- मै शर्मिंदा हूं
MP Assembly Election 2023: कांग्रेस ने कुछ दिन पहले मध्य प्रदेश में 144 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे। वहीं केपी सिंह को शिवपुरी से टिकट देने के मामले में कांग्रेस आलाकमान में ही मतभेद की बात सामने आ रही है।
MP Assembly Election 2023: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. कांग्रेस ने कुछ दिन पहले मध्य प्रदेश में 144 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे। वहीं केपी सिंह को शिवपुरी से टिकट देने के मामले में कांग्रेस आलाकमान में ही मतभेद की बात सामने आ रही है। कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी भी शिवपुरी से टिकट के दावेदार थे और उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने पार्टी की सदस्यता दिलाई थी, लेकिन पार्टी ने केपी सिंह को टिकट देकर सभी को चौंका दिया।
जानकारी के अनुसार यह टिकट दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने दिलाया है। यह बात सोमवार को जाहिर भी हो गई, जब टिकट कटने से खफा वीरेंद्र रघुवंशी के तमाम समर्थक भोपाल में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचे और उन्होंने कमलनाथ से नाराजगी जाहिर की।
वीडियो हो रहा वायरल
इस दौरान का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कमलनाथ रघुवंशी समर्थकों से कहते नजर आ रहे हैं कि मैं खुद वीरेंद्र के आगे शर्मिंदा हूं। जितना आप चाहते हैं (वीरेंद्र का चुनाव लड़ना), उससे ज्यादा तो मैं चाहता हूं। मुझे खुद वीरेंद्र को टिकट देना है।
Also Read: वनप्लस फोन पर ₹50000 Discount, कीमत अब हर किसी के बजट में
मैंने यह बात दिग्विजय सिंह और जयवर्धन को बताई और फिर उन पर छोड़ दिया। फिर मुझसे केपी सिंह बोले कि मेरी दिग्विजय सिंह से बात हो गई है और दिग्विजय सिंह ने कहा कि मेरी केपी सिंह से बात हो गई। मैं खुद कह रहा हूं कि केपी सिंह वहां (शिवपुरी) क्यों जाएं। मैंने दोनों को दिल्ली बुलाया है।
क्या बोले दिग्विजय सिंह
कांग्रेस (Congress) में जारी इस विवाद को लेकर दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर अपनी बात रखी है। उन्होने कहा कि ‘जब परिवार बड़ा होता है तो सामूहिक सुख और सामूहिक द्वंद्व दोनों होते हैं। समझदारी यही कहती है कि बड़े लोग धैर्यपूर्वक समाधान निकालें। ईश्वर भी उन्हीं का साथ देते हैं जो मन और मेहनत का मेल रखते हैं।’
भाजपा ने ली चुटकी
इधर, इस पूरे विवाद और दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) के उक्त ट्वीट पर भाजपा ने चुटकी ली है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कहा कि ‘हैरान-परेशान कांग्रेसियों का नहीं निकलेगा समाधान, कमलनाथ जी ने कपड़ा फड़वाने का लिया ठान’
इन 25 स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, लिस्ट में iPhone भी है शामिल…