MP News: भाजपा सांसद सोलंकी और पूर्व मंत्री दीपक जोशी ट्विटर पर भिड़े
Latest MP News: राघौगढ़ के योद्धा और हाट पिपल्या के राजा की शहादत और वीरता को लेकर दोनों ही नेताओं के ट्विटर वार में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. अनिल माधव दवे की पुस्तक की भी एंट्री हुई है।
Latest MP News: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. बीजेपी के सांसद व प्रवक्ता महेंद्र सिंह सोलंकी और भाजपा छोड़ इसी माह कांग्रेस का दामन थामने वाले पूर्व मंत्री दीपक जोशी ट्विटर पर भिड़ गए हैं। राघौगढ़ के योद्धा और हाट पिपल्या के राजा की शहादत और वीरता को लेकर दोनों ही नेताओं के ट्विटर वार में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. अनिल माधव दवे की पुस्तक की भी एंट्री हुई है। दोनों ही नेताओं ने ट्वीट पर ट्वीट कर अपमान की बातें कहीं है।
भाजपा सांसद व प्रवक्ता महेंद्र सिंह सोलंकी ने दीपक जोशी को ट्वीट कर कहा कि राजपूत वीर राघौगढ़ के योद्धा स्व. ठाकुर दौलत सिंह व हाट पिपल्या के राजा शकत सिंह शक्तावत साहब की शहादत व वीरता को प्रणाम करता हूं। राजपूत योद्धा और वीरों की तस्वीरों पर मैं अपने रक्त की अंतिम बूंद भी तिलक कर दूं तो भी राजपूत योद्धाओं व वीरों का ऋण नहीं उतार सकता हूं। सोलंकी ने जोशी के लिए लिखा कि आपको बीजेपी ने मंत्री बनाया था।
आप ही बताइए कि भ्रामक, निराधार व असत्य बातें कहना सही है क्या? जब आप सब कुछ जानते हैं तो आपने मंत्री रहते राजपूत वीर राघौगढ़ के योद्धा स्व. ठाकुर दौलत सिंह व हाट पिपल्या के राजा शकत सिंह शक्तावत की स्मारिका बनवाने या प्रतिमा लगवाने का प्रयास क्यों नहीं किया? रही बात अपमान की तो वह आप देवास के स्व. महाराजाओं व वीरों का कर रहे हैं।
इस पर कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने सोलंकी पर पलटवार करते हुए कहा कि मैंने भाजपा के वरिष्ठ नेता स्व अनिल माधव दवे की पुस्तक में लिखे ऐतिहासिक तथ्यों पर यह विचार रखे, तो क्या आपके अनुसार स्व दवे जी गलत हंै? ऐतिहासिक प्रामाणिक तथ्य के ऊपर बोलने में कैसा अपमान आदरणीय? किस बुनियाद पे आप इन तथ्यों को निराधार, भ्रामक और अनर्गल बोल रहे हैं कृपया साबित करें! आप भाजपा के आधिकारिक प्रवक्ता भी हैं तो मेरे वाचन के तथ्य पर बात करें और एक गंभीर प्रवक्ता होने का उदाहरण पेश करें।
ALSO READ: प्रदेश में नया सिस्टम करा रहा बारिश, 35 जिलों में वर्षा की चेतावनी
जोशी ने ट्वीट में कहा है कि आपकी फैसला सुनाने की आदत नही गई पर बिना तथ्यों को जांचे फैसला सुनकर आपने भाजपा के सांसद, प्रवक्ता होने का जो उदाहरण पेश किया, इसके लिए आपको साधुवाद! जोशी ने लिखा कि मिलार्ड पुस्तक की प्रति आपतक पहुचाने की व्यवस्था करता हूं, आप ठहरे माननीय खुद शायद ही पुस्तक प्राप्त करने का कष्ट करें।
ALSO READ: इंदौर में बांटे गए विवादित पर्चे, नरोत्तम मिश्रा ने दिए कार्रवाई के निर्देश
वैसे कोई जागरूक नागरिक सुबह तक इसी कॉमेंट बॉक्स में शायद उस पुस्तक के अंश आपके संज्ञान हेतु प्रेषित कर ही देगा मिलार्ड। उन्होंने यह भी लिखा कि निवेदन रहेगा कि प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों के हक के 15 लाख चोरों से दिलाने में भी आप सहयोग करेंगे। वैसे आजकल चोरी के पैसे से आई फार्च्यूनर गाड़ी नही दिख रही, आपको दिखे तो सूचित करिएगा, उसका नंबर पूरे जिले को ज्ञात है।
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ का लोकप्रिय हिंदी समाचार पोर्टल, आपके शहर
की ताजा खबरें व रोचक जानकारी के लिए हमारे व्हाट्सप ग्रुप से जुड़े…
Join WhatsApp Group | Click Here |
HOME PAGE | Click Here |
MP Board 10th 12th Result 2023 Out: एमपी बोर्ड ने जारी किया रिजल्ट, यहाँ से करें Download