MP News: भाजपा करेगी सीखो कमाओ योजना की ब्रांडिंग, सभी ब्लाक में होंगे सम्मेलन
Latest MP News: योजना को युवाओं तक पहुंचाने और लाभ दिलाने के लिए बीजेपी संगठन सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर गांवों, कस्बों में पहुंचेगा और योजना से प्रदेश के युवाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने में सहयोग देगा।
Latest MP News: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. बीजेपी संगठन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा लांच की गई मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना की ब्रांडिंग करेगा। इस योजना को युवाओं तक पहुंचाने और लाभ दिलाने के लिए बीजेपी संगठन सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर गांवों, कस्बों में पहुंचेगा और योजना से प्रदेश के युवाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने में सहयोग देगा।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने योजना की लांचिंग के बाद कहा है कि प्रदेश सरकार की इस योजना का लाभ 18 से 29 वर्ष के पात्र युवाओं को मिले, इसके लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा योजना का प्रचार-प्रसार करेगा। उन्होंने बताया कि आज और कल जिला और विधानसभा स्तर पर पत्रकार-वार्ताएं की जा रही हैं। इसके बाद प्रदेश के सभी 313 ब्लॉक में सरकार की मदद से सीखो-कमाओ के लिए ब्लॉक स्तरीय मेले आयोजित होंगे।
ALSO READ
- CG News : अमित शाह आज शाम रायपुर पहुंचेंगे, बीजेपी की बड़ी बैठक में बनेगी रणनीति
- Twitter News : ट्विटर को टक्कर देने आ रहा Instagram का थ्रेड्स Threads, जानें कितना होगा अलग?
- International News : PM मोदी ने चीन के ड्रीम प्रोजेक्ट को शी जिनपिंग के मुंह पर किया मना
भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय, महाविद्यालय और स्कूलों में शिविर लगाकर योजना के लिए युवाओं से फार्म भरवाएंगे और उन्हें योजना से संबंधित पत्रक वितरित कर जानकारी देंगे। साथ ही युवा मोर्चा के माध्यम से ब्लॉक स्तर पर सम्मेलन आयोजित होंंगे। इन सम्मेलनों में मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना के लाभार्थी सभी विद्याथियों को सम्मानित किया जाएगा।
CG News : PM मोदी एक घंटा देर से पहुचंगे रायपुर, करोड़ों की सौगात देकर जनसभा को करेंगे संबोधित